scriptपत्रिका एक्सपोज… इधर मेला प्राधिकरण ने महंगी की बिजली, उधर कटिया डालकर होने लगी चोरी… | patrika expos... Here the Fair Authority made the electricity expensiv | Patrika News

पत्रिका एक्सपोज… इधर मेला प्राधिकरण ने महंगी की बिजली, उधर कटिया डालकर होने लगी चोरी…

locationग्वालियरPublished: Mar 01, 2021 05:50:41 pm

एक ओर जहां ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण ने मेले में बिजली में 20 से 25 फीसदी की बढ़ौतरी कर दी है वहीं दूसरी ओर मेले में दुकानें लगाने…

cms_image-1

पत्रिका एक्सपोज… इधर मेला प्राधिकरण ने महंगी की बिजली, उधर कटिया डालकर होने लगी चोरी…

ग्वालियर. एक ओर जहां ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण ने मेले में बिजली में 20 से 25 फीसदी की बढ़ौतरी कर दी है वहीं दूसरी ओर मेले में दुकानें लगाने वाले दुकानदार हाइटेंशन लाइन में सीधे ही कटिया डालकर बिजली की चोरी कर रहे हैं। मेले के झूला सेक्टर के आसपास और दूसरी छत्रियों के पास बनी दुकानों के ऊपर निकल रही हाइटेंशन लाइन में कटिया लगी हुई देखी जा सकती हैं। जिस तरह से ये खुले तार जोड़े गए हैं उससे कभी भी मेले में कोई बड़ा हादसा हो सकता है, पर मेला प्राधिकरण का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
बड़ी संख्या में डाले गए हैं तार
मेले में बनी दुकानों के ऊपर कई जगहों पर तो एक साथ कई तार लगे हुए देखे जा सकते हैं। इनमें से निकलने वाली चिंगारी दुकानों में आग भड़का सकती है। पूर्व में भी
मेले में कई बार आगजनी की घटनाएं हो चुकी हैं।

हम इसे दिखवाते हैं
यदि ऐसा है तो हम इसे दिखवाते हैं सीधे ही हाइटेंशन लाइन में कोई भी दुकानदार तारों को कैसे जोड़ सकता है।
निरंजनलाल श्रीवास्तव, सचिव, ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो