scriptबिटिया @ work : बेटियों ने पूछा, पापा कैसे करते हो काम पिता ने समझाई अपने कार्य की बारीकियां | patrika's initiatives Bitiya Work in gwalior | Patrika News
ग्वालियर

बिटिया @ work : बेटियों ने पूछा, पापा कैसे करते हो काम पिता ने समझाई अपने कार्य की बारीकियां

बेटियों ने पूछा, पापा कैसे करते हो काम पिता ने समझाई अपने कार्य की बारीकियां

ग्वालियरSep 26, 2018 / 02:22 pm

monu sahu

Bitiya Work in gwalior

बिटिया @ work : बेटियों ने पूछा, पापा कैसे करते हो काम पिता ने समझाई अपने कार्य की बारीकियां

ग्वालियर। भारत एक एसा देश है,जहां कन्याओं को देवी के स्वरूप में पूजने की परम्परा है। यत्र नार्यस्तु पूज्यंते, रमन्ते तत्र देवता… उक्ति में भी यही कहा गया है कि जहां नारी का सम्मान होता है, वहां देवता स्वयं निवास करते हैं। पत्रिका ने इसी अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए आधुनिक युग में बेटी के मान को एक तरह से नए रूप में प्रतिपादित किया है। बेटियों ने मंगलवार को कार्य स्थलों व आफिसों में पहुंच कर अपने पिता से पूछा कि पापा आप कैसे काम करते हो और इसे किस तरह अंजाम देते हैं।
बड़ी खबर : बड़ी खबर : अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना देने बैठा भाजपा का दिग्गज विधायक,चुनाव पर पड़ेगा बड़ा असर

पत्रिका के बिटिया ञ्चवर्क कार्यक्रम से जुड़े लोगों को अपने कार्यस्थल पर बेटियों के तमाम सवालों का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने बेटियों को अपने कामकाज से जुड़ीं जानकारियां दी और बताया कि कार्य के दौरान किन किन कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है।
बड़ी खबर : बड़ी खबर : एक साल में बनी 2.25 करोड़ यूनिट बिजली और इस बार महज 20 दिन में ही तोड़ डाला रिकॉर्ड

पापा नेे बताया क्या करते हैं
नाम – मिराया यादव
पिता का नाम- भरत यादव
व्यवसाय- कलेक्टर
बड़ी खबर : सिंधिया ने युवाओं को लेकर दिया सबसे बड़ा बयान,भाजपा में हडक़ंप

मिराया ने अपने कलेक्टर पिता से पूछा कि आप कैसे काम करते हो। उन्होंने बताया कि फाइल आती हैं, उनको पढक़र पास करना होता है। अधिकारियों को मीटिंग लेनी होती है। जिले में दौरा करना होता है, आवश्यकता पडऩे पर वहां भी बैठक लेनी होती है।
बड़ी खबर : ग्वालियर चंबल संभाग में हुई जोरदार बारिश,लोगों में खुशी

जाना मोबाइल कंपनी का काम
नाम – आयूषी शर्मा
पिता का नाम- चंद्रप्रकाश शर्मा
व्यवसाय- वोडाफोन कंपनी
आयुषी ने अपने पिता से पूछा कि मोबाइल कंपनी के व्हाउचर जनता कैसे सेल करते हैं। आफिस में किस तरह काम करते हैं और अन्य कर्मचारियों को किस तरह उनके दायित्व दिए गए हैं। कार्य की मॉनीटरिंग और कठिनाइयों के बारे में भी पूछा।

Home / Gwalior / बिटिया @ work : बेटियों ने पूछा, पापा कैसे करते हो काम पिता ने समझाई अपने कार्य की बारीकियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो