ग्वालियर

Patwari Exam 2017: पटवारी परीक्षा को लेकर बड़ी खबर,परीक्षा से वंचित छात्रों के न्यू एडमिट कार्ड जारी

एमपी प्रोफेशनल बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही सबसे चर्चित परीक्षा पटवारी परीक्षा को लेकर बड़ी खबर आई है।

ग्वालियरDec 15, 2017 / 02:18 pm

shyamendra parihar

ग्वालियर। एमपी प्रोफेशनल बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही सबसे चर्चित परीक्षा पटवारी परीक्षा को लेकर बड़ी खबर आई है। 9 दिसंबर को पटवारी परीक्षा का पहला दिन था। पहले दिन पहली शिफ्ट की परीक्षा में सर्वर डाउन होने की वजह से हजारो छात्र परीक्षा नहीं दे पाए थे। पीईबी ऐसे छात्रों की परीक्षा 29 दिसंबर को आयोजित कराएगा, जिनके न्यू एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।
 

MPPSC ने किया राज्य सेवा परीक्षा 2018 का नोटिफिकेशन जारी, 18 फरवरी को होगा प्री एग्जाम

पटवारी परीक्षा के पहले दिन ९ दिसंबर को ही परीक्षा में हंगामा हो गया था। सर्वर डाउन होने की वजह से प्रदेश भर में पहली पाली ज्यादातर सेंटर्स पर निरस्त हो गई थी। प्रदेश में कुछ ही सेंटर्स पर पहली शिफ्ट में परीक्षा हो पाई थी। ऐसे मेंं परीक्षा देने से वंचित छात्रों को पीईबी द्वारा अंत में परीक्षा कराने की घोष्णा की थी। इसी क्रम में पीईबी ने परीक्षा से वंचित छात्रों के नवीन प्रवेश पत्र जारी कर दिए है।
यहां से करें डाउनलोड
न्यू एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए पीईबी की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉग इन करें और एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें। वहां न्यू एडमिट कार्ड की लिंक दी गई है। लिंक पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ वर्थ डालने पर आपका नया एडमिट कार्ड स्क्रीन पर होगा। एडमिट कार्ड पर परीक्षा केन्द्र परीक्षा की तिथि से तीन पहले ही पता चलेगा।
 

29दिसंबर तक होंगे एग्जाम

पटवारी परीक्षा में प्रदेश भर के करीब १२ लाखों छात्रों ने आवेदन किया है और ग्वालियर से करीब ७० हजार छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। पटवारी परीक्षा का आयोजन 9 दिसंबर से 29 दिसंबर तक किया जाएगा। परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की जा रही है। पहली पाली 9 बजे से और दूसरी पाली 3 से 9 बजे के बीच आयोजित की जा रही है।

Home / Gwalior / Patwari Exam 2017: पटवारी परीक्षा को लेकर बड़ी खबर,परीक्षा से वंचित छात्रों के न्यू एडमिट कार्ड जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.