script12 दिसंबर से लगेगी 27300 खातों पर 100 रुपए की पेनल्टी | Penalty of Rs 100 on 27300 accounts will be imposed from December 12 | Patrika News

12 दिसंबर से लगेगी 27300 खातों पर 100 रुपए की पेनल्टी

locationग्वालियरPublished: Dec 11, 2020 11:57:12 pm

Submitted by:

Narendra Kuiya

– ग्वालियर संभाग के डाकघरों में हैं 12 लाख से अधिक बचत खाते- 12 दिसंबर से पांच सौ रुपए से कम बैलेंस होने प

12 दिसंबर से लगेगी 27300 खातों पर 100 रुपए की पेनल्टी

12 दिसंबर से लगेगी 27300 खातों पर 100 रुपए की पेनल्टी

ग्वालियर. ग्वालियर संभाग के डाकघरों में खुले बचत खातों पर आज से पेनल्टी लगने की संभावना बढ़ गई है। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि डाक विभाग की ओर से 12 नवंबर से पांच सौ रुपए से कम बैलेंस होने पर यह पेनल्टी लगाई जाएगी। विभाग ने बचत खाताधारकों से न्यूनतम बैलेंस पूरा करने की अपील भी की है। पेनल्टी लगाने के बाद भी न्यूनतम बैलेंस नहीं होने पर खाता बंद कर दिया जाएगा। ग्वालियर संभाग के दतिया और ग्वालियर में कुल डाकघरों की संख्या 50 है। इनमें 12 लाख 10 हजार 660 बचत खाताधारक हैं।
पहले रखना होते थे 50 रुपए
डाक विभाग ने हाल ही में न्यूनतम बैलेंस की सीमा बढ़ाई है। पहले बचत खाते में न्यूनतम 50 रुपए बैलेंस रखना होता था जो 12 दिसंबर से 500 रुपए कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर न्यूनतम बैलेंस नहीं होने पर बचत खाते पर 100 रुपए मेंटेनेंस चार्ज वसूला जाएगा।
किसमें कितना न्यूनतम बैलेंस
– 500 रुपए रखना होगा बचत खाते में।
– 100 रुपए न्यूनतम बैलेंस है आरडी खाते पर।
– 1000 रुपए न्यूनतम है मासिक आमदनी योजना में।
– 1000 रुपए न्यूनतम है सावधि जमा खाते में
– 250 रुपए न्यूनतम जमा करवाना होगा सुकन्या समृद्धि योजना में
किस योजना पर कितना ब्याज
योजना ब्याज (प्रतिशत में)
डाकघर बचत खाता 4
सावधि जमा खाता 5.5 से 6.7
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना 7.4
मासिक आमदनी योजना 6.6
राष्ट्रीय बचत पत्र 6.8
पीपीएफ खाता 7.1
किसान विकास पत्र 6.9
सुूकन्या समृद्धि योजना 7.6
100 रुपए की पेनल्टी लगाएंगे
ग्वालियर संभाग में 12 लाख से अधिक बचत खाते हैं। इनमें से 27300 खातों का न्यूनतम बैलेंस पांच सौ रुपए से कम है। ऐसे खाताधारक यदि न्यूनतम बैलेंस मेंटेन नहीं करेंगे तो 12 दिसंबर से 100 रुपए की पेनल्टी लगेगी। बाद में इस तरह के खाते बंद भी हो सकते हैं।
– एसके ठाकरे, प्रवर अधीक्षक, डाक विभाग
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो