scriptनाले की सफाई सिर्फ खानापूर्ति, सड़क पर बह रहा पानी | people face Sewage problem | Patrika News

नाले की सफाई सिर्फ खानापूर्ति, सड़क पर बह रहा पानी

locationग्वालियरPublished: Jan 31, 2019 08:34:16 pm

Submitted by:

Vikash Tripathi

शहर में नालों की सफाई के नाम पर नगर निगम द्वारा सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। जबकि सफाई के नाम पर प्रतिवर्ष लंबा चौड़ा बजट ठिकाने लगाया जाता है। लेकिन हकीकत में नाले गंदगी के कारण चोक हो जाते हैं और इनका गंदा पानी सड़कों पर बहता है। कुछ यही हाल है बहोड़ापुर स्थित अपना घर कॉलोनी का। यहां नाले की निगम ने सफाई के नाम पर आसपास से मिट्टी हटा दी जिससे नाले का पानी सड़क पर जमा हो रहा है। लोगों को यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है। कई बार शिकायत के बावजूद निगम ने कोई ध्यान नहीं दिया।

people face Sewage problem

नाले की सफाई सिर्फ खानापूर्ति, सड़क पर बह रहा पानी


आनंद नगर रोड स्थित अपना घर कॉलोनी के पास करीब ३ महीने पहले निगम ने नाले की सफाई के नाम पर मिट्टी हटाई। इस दौरान यहां नाले पर रखे पत्थर टूट गए और पानी सड़क पर बहने लगा। इसको लेकर कॉलोनी के रहवासियों ने निगम के वार्ड ५ कार्यालय में शिकायत की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई सड़क पर यूं ही पानी बह रहा है। जबकि कॉलोनी से नगर निगम के कार्यालय की दूरी कोई बहुत अधिक दूर नहीं है। इसके बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया। इस सड़क से होकर अपना घर, दामोदर, सूरज नगर सहित कई कॉलोनियों के सैकड़ों लोगों को रोजाना ही यहां से गुजरना होता है। लेकिन सड़क पर गंदा पानी भरे होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बदबू से लोग परेशान हैं। सड़क पर गड्ढे होने से वाहन चालकों को भी परेशानी होती है। सड़क के नाम पर यहां सिर्फ गिट्टी बिछी है। कई महीनों से यही स्थिति है। बार बार शिकायत के बावजूद न तो सड़क बनाई गई और न ही नाले से बह रहे गंदे पानी की रोकथाम की गई। अभी जब यह हाल है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि बारिश में क्या स्थिति होगी। नगर निगम द्वारा सिर्फ खानापूर्ति कर नाले की सफाई की गई। कॉलोनी के संजीव जैन के अनुसार सफाई के नाम पर सिर्फ मिट्टी हटाई और गंदगी यूं ही भरी है। जिससे पानी सड़क पर बह रहा है। इसको लेकर बहोड़ापुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ५ में सभी ने मिलकर शिकायत की और इसे ठीक कराने के लिए कहा लेकिन तीन महीने से लगातार यही स्थिति बनी हुई है। रात के समय यहां कभी भी हादसा भी हो सकता है। अक्सर यहां स्ट्रीट लाइट भी बंद रहती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो