scriptकुमार विश्वास की परफॉर्मेंस 19 फरवरी को | Performance of Kumar Vishwas on February 19th | Patrika News

कुमार विश्वास की परफॉर्मेंस 19 फरवरी को

locationग्वालियरPublished: Jan 04, 2019 07:31:24 pm

Submitted by:

Harish kushwah

बॉलीवुड नाइट में आएंगी सारा खान

बॉलीवुड नाइट

बॉलीवुड नाइट

ग्वालियर. ग्वालियर व्यापार मेले का शुभारंभ 6 जनवरी को होने जा रहा है। इसी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत 8 जनवरी से होगी। कार्यक्रमों का कैलेंडर भी शुभारंभ अवसर पर ही मंच से लांच किया जाएगा। इसमें मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 12 जनवरी को होगा, जिसमें देशभर के प्रख्यात कवि भाग ग्वालियराइट्स को गुदगुदाएंगे। इसी प्रकार अखिल भारतीय मुशायरा 19 जनवरी को होगा। मेले में आकर्षण का केन्द्र टीवी एक्ट्रेस और मॉडल सारा खान रहेंगी, जो अपने ट्रुप के साथ परफॉर्म करेंगी। कुमार विश्वास अपने ट्रुप के साथ स्पेशल परफॉर्मेंस देंगे।
अस्थाई पोस्ट ऑफिस में मिलेगा गंगाजल

मेले में दो साल बाद अस्थाई पोस्ट ऑफिस स्थापित किया जाएगा। यहां डाक विभाग की सभी सेवाएं सैलानियों को मिल सकेंगी। एकाउंट खुलवाने से लेकर पॉलिसी लेने तक का काम पोस्ट ऑफिस से हो सकेगा। पोस्ट ऑफिस सैलानियों की सेवा के लिए अपनी टाइमिंग के अनुसार ही ओपन होगा। ग्वालियराइट्स को यहां आधार कार्ड और पासपोर्ट बनवाने की जानकारी भी दी जाएगी। मेले आने वाले लोग गंगाजल भी ले सकेंगे।
ऑटो मोबाइल सेक्टर में खुलेगा आरटीओ ऑफिस : ऑटो मोबाइल सेक्टर में अस्थाई आरटीओ ऑफिस भी बनाया जाएगा। यहां गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के साथ ही लाइसेंस भी बन सकेगा। इसके लिए पूरी टीम उपस्थित रहेगी।
बाल महोत्सव में होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं

मेले में आयोजित होने वाले बाल महोत्सव में चित्रांकन प्रतियोगिता, एकल नृत्य प्रतियोगिता, एकल गायन एवं रंगोली सजाओ, फैशन शो, फैंसी ड्रेस एवं बैंड परफॉर्मेंस, समूह गायन प्रतियोगिता, समूह नृत्य एवं युगल नृत्य आदि प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें लोकल प्रतिभाओं को मौका दिया जाएगा। इसके रजिस्ट्रेशन ऑन स्पॉट हो सकेंगे। इसकी टाइमिंग सुबह 9.30 बजे से रखी जाएगी। इनमें बेस्ट परफॉर्म करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
ये होंगे प्रोग्राम

12 जनवरी- अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

19 जनवरी- अखिल भारतीय मुशायरा

27 जनवरी- बॉलीवुड नाइट

फरवरी के फर्स्ट वीक- रासलीला

16 फरवरी- भाभी जी घर पर हैं
19 फरवरी- कुमार विश्वास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो