scriptएंबुलेंस का पेट्रोल रास्ते में हुआ खत्म, मरीज की मौत | petrol finish ambulance stops on the way, patient's death | Patrika News

एंबुलेंस का पेट्रोल रास्ते में हुआ खत्म, मरीज की मौत

locationग्वालियरPublished: Aug 12, 2016 03:17:00 pm

Submitted by:

rishi jaiswal

गुस्साए परिजनों व चालक ने पेट्रोलपंप कर किया हंगामा, 500 रुपए का पेट्रोल 500 मीटर में ही हो गया खत्म। पुलिस को एंबुलेंस ड्राइवर ने दर्ज कराई पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी होने की शिकायत।

ambulance

ambulance


ग्वालियर। मरीज को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस का रास्ते में ही पेट्रोल खत्म हो गया। इससे अस्पताल पहुंचने से पहले ही मरीज की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों और एंबुलेंस चालक ने पेट्रोल पंप पर जाकर हंगामा खड़ा कर दिया। उनका कहना था, जब 500 रुपए का पेट्रोल डलवाया तो करीब 500 मीटर पर वह कैसे खत्म हो गया? सूचना पर पड़ाव थाना पुलिस पेट्रोल पंप पर पहुंची और मामले को शांत कराया। एंबुलेंस ड्राइवर ने पड़ाव थाने में पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी होने की शिकायत की है।




रणधीर कॉलोनी निवासी सावित्री देवी (52) बीमारी के चलते महलगांव स्थित आलोक नर्सिंग होम में भर्ती थीं। हालत बिगडऩे पर डॉक्टर ने उन्हें बिरला अस्पताल रैफर किया। परिजन एंबुलेंस से उन्हें लेकर जा रहे थे। पेट्रोल कम था, इसलिए चालक ने स्टेशन स्थित पेट्रोल पंप पर 500 रुपए का पेट्रोल डलवाया व रसीद दी। 



एंबुलेंस करीब 500 मीटर दूर पहुंची ही थी कि वह बंद हो गई। चेक किया तो पेट्रोल नहीं था। इस बीच सावित्री ने भी दम तोड़ दिया। गुस्साए परिजन व एंबुलेंस चालक पेट्रोल पंप पहुंचे, लेकिन मैनेजर उनकी बात मानने को तैयार नहीं थे। इसको लेकर उन्होंने हंगामा कर दिया। 



पहले भी आईं कई शिकायतें
पहले भी कई बार पेट्रोल कम भरने की शिकायतें सामने आई हैं। लोगों का कहना है, पंप पर तैनात कर्मचारी वाहन चालक की निगाह हटते ही हेराफरी करते हैं।

“जो मेरे साथ हुआ, वह दूसरों के साथ न हो, इसलिए वाहन चालक पेट्रोल डलाते समय निगाह जरूर रखें। मैंने पड़ाव थाने में पेट्रोल पंप के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है।”
– शान मोहम्मद, एंबुलेंस चालक

“चालक गलत अरोप लगा रहा है। पंप पर तैनात कर्मचारी ने चालक को जीरो रीडिंग दिखाकर पेट्रोल डाला था। पेट्रोल डलने के बाद उसे रसीद भी दी गई। करीब 4 घंटे पर वह शिकायत करने आया।”
– अशोक बैस, पेट्रोल पंप संचालक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो