scriptपेट्रोल-डीजल लेते समय भूल जाओ कैश व कार्ड, अंगूठा लगाते ही टंकी होगी फुल | Petrol Price in Gwalior Today | Patrika News

पेट्रोल-डीजल लेते समय भूल जाओ कैश व कार्ड, अंगूठा लगाते ही टंकी होगी फुल

locationग्वालियरPublished: Aug 14, 2018 03:00:27 pm

Submitted by:

Gaurav Sen

पेट्रोल-डीजल लेते समय भूल जाओ कैश व कार्ड, अंगूठा लगाते ही टंकी होगी फुल

पेट्रोल-डीजल लेते समय भूल जाओ कैश व कार्ड, अंगूठा लगाते ही टंकी होगी फुल

पेट्रोल-डीजल लेते समय भूल जाओ कैश व कार्ड, अंगूठा लगाते ही टंकी होगी फुल

ग्वालियर। आने वाले कुछ दिनों में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल भराने वालों को कैश,डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। पेट्रोल पंप लगी मशीन में अंगूठा लगाते ही ग्राहक का भुगतान हो जाएगा। पेट्रोल पंपों में कुछ महीनों में शुरू होगी सेल्फ सर्विस सुविधा।जी हां, जल्द ही पंपों पर सेल्फ सर्विस की यह सुविधा प्रारंभ होने जा रही है। प्रारंभ में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आइओसीएल) इसकी शुरूआत करेगा। इसके लिए पेट्रोल पंपों पर माइक्रो एटीएम ऑक्सीजन मशीनें लगाई जाएंगी। बताया जाता है प्रदेश में भोपाल में इस तरह की कुछ मशीनें लगा दी गई हैं।
यह भी पढ़ें

लक्ष्मी और गौरी अब खुद के पैरों पर चलेंगी ,लगाए कृत्रिम पैर

ऐसे कर सकेंगे भुगतान
माइक्रो एटीएम ऑक्सीजन मशीन एक तरह की प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन है, जो रिटेल नेटवर्क के जरिए रुपए ट्रांसफर करती है। यह मशीन डेबिट, क्रेडिट क्यूआर कोड, भीम और आधार-पे और यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआइ) की सेवा एक साथ उपलब्ध कराती है। इसके लिए मशीन में एक बार केवाइसी की प्रक्रिया पूरी करनी पड़ेगी, इसके बाद किसी भी पेट्रोल पंप से आप अपना अंगूठा लगाकर भुगतान कर सकते हैं। यह पूरी तरह से रीयल टाइम भुगतान की प्रक्रिया है। इसके अंतर्गत अंगूठा लगाने के बाद ग्राहक के खाते से रुपए कट जाएंगे।
यह भी पढ़ें

Hariyali Teej 2018 : पहली बार रख रही हैं हरियाली तीज का व्रत तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

खुद भर सकेंगे पेट्रोल
पेट्रोल पंप पर सेल्फ सर्विस सिस्टम मशीनें लगाई जा रही हैं। इनके जरिए ग्राहक खुद ही पेट्रोल-डीजल भर सकेंगे। अंगूठा लगाने के बाद मशीन के जरिए भुगतान भी हो जाएगा। भोपाल में कुछ स्थानों पर इस तरह की मशीनें लगाई गई हैं।
अजय सिंह, अध्यक्ष, मप्र पेट्रोल-डीजल डीलर्स एसोसिएशन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो