scriptशहर में पेट्रोल अभी तक की नई ऊंचाई पर, दाम पहुंचे 95.08 रुपए प्रति लीटर | Petrol reaches a new high in the city, prices reach Rs 95.08 per liter | Patrika News
ग्वालियर

शहर में पेट्रोल अभी तक की नई ऊंचाई पर, दाम पहुंचे 95.08 रुपए प्रति लीटर

– 100 रुपए होने में 4.92 रुपए की रह गयी कमी, आमजन की बढ़ रही परेशानी

ग्वालियरFeb 10, 2021 / 12:12 am

Narendra Kuiya

शहर में पेट्रोल अभी तक की नई ऊंचाई पर, दाम पहुंचे 95.08 रुपए प्रति लीटर

शहर में पेट्रोल अभी तक की नई ऊंचाई पर, दाम पहुंचे 95.08 रुपए प्रति लीटर

ग्वालियर. पेट्रोल के दाम न सिर्फ नए रिकॉर्ड बना रही हैं, बल्कि आमजन की कमर भी तोड़ रही हैं। हर दूसरे-तीसरे दिन पेट्रोल के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। पेट्रोल की कीमत 95.08 रुपए प्रति लीटर को पार कर चुकी है, 100 रुपए में अब केवल 4.92 रुपए की ही कमी रह गयी है। इस माह प्रदेश सरकार बजट पेश करने वाली है, ऐसे में आमजन को उम्मीद है कि सरकार कुछ राहत देगी।
फरवरी में ऐसे रहे दाम
दिन पेट्रोल
01 फरवरी 94.05 रुपए
04 फरवरी 94.71 रुपए
05 फरवरी 94.72 रुपए
09 फरवरी 95.08 रुपए
(नोट – सभी दाम प्रति लीटर में )

फैक्ट फाइल
– शहर में रोजाना ढाई लाख लीटर पेट्रोल की होती है खपत।
– ग्वालियर नगर निगम सीमा में तीन सरकारी और दो निजी क्षेत्र की तेल कंपनियों के 90 पेट्रोल पंप हैं।
– सरकार पेट्रोल पर 39 फीसदी वैट टैक्स की वसूली कर रही है।
आने वाले बजट में वैट टैक्स में कमी करे सरकार
अब तो सरकार को टैक्स में कमी करना चाहिए। प्रदेश सरकार से सभी पंप डीलर यही उम्मीद करते हैं कि आने वाले बजट में वैट टैक्स में कमी कर दे। इससे पंप डीलर और आमजन को कुछ हद तक राहत मिल सकेगी।
– दीपक सचेती, संरक्षक, ग्वालियर पेट्रोलियम डीलर्स ऐसोसिएशन

Home / Gwalior / शहर में पेट्रोल अभी तक की नई ऊंचाई पर, दाम पहुंचे 95.08 रुपए प्रति लीटर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो