ग्वालियरPublished: Jan 17, 2023 08:15:38 pm
Harsh Dubey
आइटीएम यूनिवर्सिटी में सीनियर नेशनल फ्लोरबॉल चैंपियनशिप का पहला दिन
ग्वालियर. आइटीएम यूनिवर्सिटी में सीनियर नेशनल फ्लोरबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ सोमवार को हुआ। मध्यक्षेत्र फ्लोरबॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित चैंपियनशिप के शुभारंभ सुनील अरोरा, फार्मर डिप्टी सेक्रेट्री गवर्नमेंट ऑफ इंडिया, अतुल गुप्ता, वीसी एसिया असेसिनया फ्लोरबॉल कॉन्फिडरेशन, हरिंदर कुमार, अध्यक्ष इंडिया फ्लोरबॉल फेडरेशन, हरिंदर कुमार, इंडिया फ्लोरबॉल फेडरेशन, विक्टर आर वाज, स्पेशल ओलिंपिक इंडिया नेशनल डायेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स ने किया। अध्यक्षता आइटीएम यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर डॉ. दौलत सिंह चौहान ने की।