scriptPlayers showed strength, 30 teams from all over the country are partic | खिलाड़ियों ने दिखाया दम, देशभर से 30 टीमें ले रहीं हिस्सा | Patrika News

खिलाड़ियों ने दिखाया दम, देशभर से 30 टीमें ले रहीं हिस्सा

locationग्वालियरPublished: Jan 17, 2023 08:15:38 pm

Submitted by:

Harsh Dubey

आइटीएम यूनिवर्सिटी में सीनियर नेशनल फ्लोरबॉल चैंपियनशिप का पहला दिन

10gwl_46_1.jpg

ग्वालियर. आइटीएम यूनिवर्सिटी में सीनियर नेशनल फ्लोरबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ सोमवार को हुआ। मध्यक्षेत्र फ्लोरबॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित चैंपियनशिप के शुभारंभ सुनील अरोरा, फार्मर डिप्टी सेक्रेट्री गवर्नमेंट ऑफ इंडिया, अतुल गुप्ता, वीसी एसिया असेसिनया फ्लोरबॉल कॉन्फिडरेशन, हरिंदर कुमार, अध्यक्ष इंडिया फ्लोरबॉल फेडरेशन, हरिंदर कुमार, इंडिया फ्लोरबॉल फेडरेशन, विक्टर आर वाज, स्पेशल ओलिंपिक इंडिया नेशनल डायेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स ने किया। अध्यक्षता आइटीएम यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर डॉ. दौलत सिंह चौहान ने की।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.