scriptपीएम मोदी और राष्ट्रपति से मिलने सालों से इंतजार कर रहा है यह शख्स, साइकिल से करते हैं यात्रा | pm narendra modi meet to waiting Pannalal Corey | Patrika News

पीएम मोदी और राष्ट्रपति से मिलने सालों से इंतजार कर रहा है यह शख्स, साइकिल से करते हैं यात्रा

locationग्वालियरPublished: Oct 04, 2019 05:23:57 pm

Submitted by:

monu sahu

Pannalal Corey in morena : 19 साल से लगातार जा रहे हैं दिल्ली फिर भी नहीं हो सकी अब तक मुलाकात

pm narendra modi meet to waiting Pannalal Corey

पीएम मोदी और राष्ट्रपति से मिलने सालों से इंतजार कर रहा है यह शख्स, साइकिल से करते हैं यात्रा

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के मुरैना जिले में एक ऐसा शख्स भी है। जिसका 19 साल से केवल एक ही सपना है कि देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात हो जाए। लेकिन सालों बीत जाने के बाद भी आज तक उसकी मुलाकात नहीं हो सकी है। फिर भी उसने हिम्मत नहीं हारी और आज भी उसे प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मिलने का इंतजार है। दरअसल वह युवक है मुरैना जिले के नगर पालिका परिषद सबलगढ़ के पूर्व पार्षद पन्नालाल कोरी जो 1991 से लगातार हर साल क्षेत्र की समस्याओं को लेकर साइकिल से दिल्ली यात्रा करते हैं, लेकिन अभी तक प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति से मुलाकात नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ें

लोन लेने से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर, कहीं आपके साथ भी तो नहीं हो रही ठगी

उनकी इस बार 19वीं साइकिल यात्रा है। दो अक्टूबर गांधी जयंती पर सबलगढ़ से रवाना हुए और रात को मुरैना में विश्राम कर सुबह दिल्ली के लिए निकल चुके हैं। पूर्व पार्षद ने कहा कि राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से मिलकर मांग रखूंगा कि सबलगढ़ को शीघ्र जिला बनाया जाए, बाढ़ किसानों को शीघ्र मुआवजा दिलाया जाए, किसान सम्मान निधि की राशि अभी तक किसानों के खाते में नहीं पहुंची है शीघ्र डलवाई जाए, चंबल अटार घाट पर पक्का पुल बनाया जाए, अमर खो सिद्ध स्थल कंचनपुर को पर्यटन क्षेत्र घोषित किया जाए आदि 24 सूत्रीय मांग शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

प्रदेश के इस मेडिकल कॉलेज में आया रैगिंग का मामला, छात्रों और डॉक्टरों में हडक़ंप

मोदी के सामने रखूंगा 24 मांगें
नगर पालिका परिषद सबलगढ़ के पूर्व पार्षद पन्नालाल कोरी ने पत्रिका को बताया कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिलकर यह मांग रखूंगा कि सबलगढ़ को शीघ्र जिला बनाया जाए। बाढ़ किसानों को शीघ्र मुआवजा दिलाया जाए,किसान सम्मान निधि की राशि अभी तक किसानों के खाते में नहीं पहुंची है शीघ्र डलवाई जाए, चंबल अटार घाट पर पक्का पुल बनाया जाए, अमर खो सिद्ध स्थल कंचनपुर को पर्यटन क्षेत्र घोषित किया जाए आदि 24 सूत्रीय मांग शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो