scriptएटीएम बदलकर मजदूर के खाते से रकम चोरी के मामले में आखिरकार पुलिस ने दर्ज की एफआइआर | Police finally filed FIR in case of theft of money from ATM's account | Patrika News

एटीएम बदलकर मजदूर के खाते से रकम चोरी के मामले में आखिरकार पुलिस ने दर्ज की एफआइआर

locationग्वालियरPublished: Jan 01, 2020 09:52:25 pm

Submitted by:

Harpal chauhan

रामगुलाम के खाते से 17 दिसंबर से 21 दिंसबर के बीच रकम चोरी हुई थी

एटीएम बदलकर मजदूर के खाते से रकम चोरी के मामले में आखिरकार पुलिस ने दर्ज की एफआइआर

एटीएम बदलकर मजदूर के खाते से रकम चोरी के मामले में आखिरकार पुलिस ने दर्ज की एफआइआर

ग्वालियर। एटीएम बदलकर मजदूर के खाते से एक लाख से ज्यादा रकम चोरी होने के मामले में आखिरकार माधोगंज थाना पुलिस ने बुधवार को अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। मालूम हो कि मजदूर ने पाई-पाई जोडक़र बेटी के इलाज के लिए रकम बैंक मे जमा की थी।
मालूम हो कि बालाजीपुरम गुढ़ा गुड़ी का नाका निवासी रामगुलाम के खाते से १७ दिसंबर से २१ दिंसबर के बीच रकम चोरी हुई थी। रामगुलाम रिपोर्ट करने थाने गया। पुलिस अधिकारियों से भी मिला लेकिन उसकी एफआइआर नहीं लिख रहे थे। पत्रिका ने बुधवार के अंक में बेटी के दिल में छेद, ऑपरेशन कराया, दवाई के लिए जमा थी रकम, एटीएम बदलकर चोरी कर लिए पैसे शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर छपने के बाद पुलिस हरकत में आई। बुधवार को माधोगंज थाना पुलिस ने रामगुलाम को थाने बुलाया। इसके बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया। रामगुलाम का कहना था कि वह एटीएम से पैसे निकालने गया था। तभी एक युवती ने मदद के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। बदले मे वह दूसरा एटीएम देकर चली गई। बाद में उसके खाते से रकम चोरी हो गई। जो एटीएम देकर गई थी वह किसी सुनीता के नाम से था। पुलिस अब इस मामले में युवती को तलाश कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो