scriptPolice's unique awareness campaign in Gwalior | अनोखा जागरूक अभियान: पुलिस ने नागरिकों को दिलाई शपथ, जानें क्यों और किस चीज की? | Patrika News

अनोखा जागरूक अभियान: पुलिस ने नागरिकों को दिलाई शपथ, जानें क्यों और किस चीज की?

locationग्वालियरPublished: Feb 04, 2023 07:25:17 pm

- विभिन्न शहरों के चौराहों और वायपास पर अभियान निरंतर जारी

mp_police.png

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में इन दिनों पुलिस लगातार कुछ अनोखी कार्रवाई करते हुए रहवासियों को नई समझााइश देने मे जुटी हुई है। ऐसे में जहां एक ओर आरोन पुलिस द्वारा जहां सट्टा (Speculative) जुआ खेलते पकड़े गए युवाओं से पीपल के पेड़ लगवाने के साथ ही उन्हें ये समस्त बुरी आदते छोड़ने के लिए उन्हीं के परिजनों की शपथ दिलाई गई। वहीं अब ग्वालियर में वाहन चालकों को अनोखी कार्रवाई के माध्यम से ट्रैफिक के नियमों की पालना का संदेश दिया जा रहा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.