ग्वालियरPublished: Feb 04, 2023 07:25:17 pm
दीपेश तिवारी
- विभिन्न शहरों के चौराहों और वायपास पर अभियान निरंतर जारी
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में इन दिनों पुलिस लगातार कुछ अनोखी कार्रवाई करते हुए रहवासियों को नई समझााइश देने मे जुटी हुई है। ऐसे में जहां एक ओर आरोन पुलिस द्वारा जहां सट्टा (Speculative) जुआ खेलते पकड़े गए युवाओं से पीपल के पेड़ लगवाने के साथ ही उन्हें ये समस्त बुरी आदते छोड़ने के लिए उन्हीं के परिजनों की शपथ दिलाई गई। वहीं अब ग्वालियर में वाहन चालकों को अनोखी कार्रवाई के माध्यम से ट्रैफिक के नियमों की पालना का संदेश दिया जा रहा है।