मैस में पुलिस को मिलेगी 70 रूपए में खाने की थाली
ग्वालियरPublished: Feb 09, 2023 02:19:53 am
डीआरपी लाइन में बन रही संभाग की पहली पुलिस मैस


मैस में पुलिस को मिलेगी 70 रूपए में खाने की थाली
ग्वालियर। पुलिसकर्मियों के लिए राहत भरी खबर है कि उन्हें 70 रूपए में भरपेट खाना मिलेगा। पुलिस लाइन में जल्द ही इसके लिए मैस शुरू की जाएगी। इसे बनाने का काम शुरू हो चुका है। अगले महीने से पुलिसकर्मी मैस में खाना खा सकेंगे।