आलू पर संकट : एयरपोर्ट ने ले ली अनुसंधान की जमीन
ग्वालियरPublished: Oct 17, 2023 08:50:03 pm
147 में से सिर्फ 60 हेक्टीयर जमीन बची


आलू पर संकट : एयरपोर्ट ने ले ली अनुसंधान की जमीन
ग्वालियर. आलू अनुसंधान केंद्र में तैयार आलू का बीज की मांग देश भर में है। यहां से बीज तैयार होकर देश के कई राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, पंजाब, उड़ीसा और बिहार तक जाता है। हर साल यहां पर 35 से 40 हेक्टीयर में आलू तैयार होता है। लेकिन एयरपोर्ट के विस्तार के लिए आलू अनुसंधान की जमीनएक साल पहले ले ली गई। इससे वर्षो पुराने आलू अनुसंधान पर अब बीज का संकट आ गया है। हालात यह हो गए है कि 147 में से सिर्फ 60 हेक्टीयर जमीन अनुंसधान के पास बची हुई है। यह जमीन भी बिना बाउंड्री के अब रह गई है। जिससे आसपास के क्षेत्रों से आवारा जानवर यहां पर आ रहे है। ऐसे में आलू की फसल करने में काफी दिक्कतें आ रही है।
देश के पांच केन्द्रों में से एक है ग्वालियर
देश के कुछ समय पहले तक पांच आलू अनुसंधान केंद्रों पर आलू तैयार होते थे। जिनमें ग्वालियर, मेरठ, जालंधर, पटना और हिमाचल प्रदेश शामिल थे। लेकिन सरकार ने हिमाचल में आलू अनुसंधान केंद्र पर रोक लगा दी। इससे अब चार केंद्रों में ही आलू के बीज तैयार हो रहे है। लेकिन इस बार ग्वालियर में ऐसी स्थिति रही तो बीज काफी कम ही तैयार हो पाएगा। वैसे अनुसंधान के अधिकारी ज्यादा से ज्यादा बीज तैयार करने का प्रयास कर रहे है।
भूमिगत सिंचाई प्रणाली तोड़ी
एयरपोर्ट की बाउंड्री बनने के बाद आलू अनुसंधान की जमीन पर बाउंड्री के साथ नाला का निर्माण होना है। इस तोडफ़ोड में अनुसंधान का लगभग बीस लाख की भूमिगत सिंचाई प्रणाली की लाइन टूट चुकी है। अब फसल के लिए पानी की समस्या आने लगी है।
इनका कहना है
हमारे हिस्से में अभी 60 हेक्टीयर जमीन है। लेकिन उस जमीन की बाउड्री टूटी होने से आसपास के आवारा जानकार काफी नुक्सान पहुंचा रहे है। इसके लिए कई बार एयरपोर्ट डायरेक्टर के साथ अन्य विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया था। लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है।
डॉ. सुभाष कटारे, केंद्र प्रमुख केंद्रीय आलू अनुसंधान केंद्र
------
नाला और बांउड्री के लिए पैसा दिया
आलू अनुसंधान केंद्र की जमीन को एयर टर्मिनल के लिए लिया गया है। उस जमीन की बाउंड्री हो गई है। आलू अनुसंधान के हिस्से की जमीन और नाला बनाने के लिए पीडल्ब्यूडी को एडवांस दिया गया है। उन्हीं को यह काम करना है।
संदीप अग्रवाल, डायरेक्टर राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल