script

बिजली सप्लाई बाधित न हो, टारगेट करें पूरा

locationग्वालियरPublished: Jun 28, 2020 12:11:30 am

बिजली कंपनी के एमडी गढ़पाले ने ली बैठक

Power Company MD meeting

Power Company MD meeting

ग्वालियर. मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक विशेष गढ़पाले ने ग्वालियर रीजन की बैठक में कहा, जिले में बिजली कटौती किसी भी स्थिति में नहीं होना चाहिए। जहां जो कमियां है बारिश से पहले दुरुस्त कर ली जाए। यदि कोई लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने बिजली के टारगेट को पूरा करने पर जोर दिया।
प्रबंध संचालक गढ़पाले ने कहा, जिन क्षेत्रों में लाइन लॉस ज्यादा हो रहा है वहां विशेष ध्यान दिया जाए। जिन ट्रांसफार्मर पर लगातार फॉल्ट आ रहे उनको सुधारा जाए, किसी भी हालत में बिजली कटौती न की जाए। यह काटौती जनआक्रोश में न बदले इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा और मेंटेनेस के काम को प्राथमिकता से करें इसमें कोई लापरवाही नहीं होना चाहिए। यदि किसी की लापरवाही सामने आती है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, सरकार जो राहत दे रही है उसके बाद उपभोक्ता के पास जितना बिल पहुंच रहा है उसकी वसूली को प्राथमिकता से करें। इसलिए रेवेन्यु बढ़ाने के लिए टारेगट को पूरा करें। जिन क्षेत्रों में वसूली कम है उन क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा ध्यान दिया जाए। करीब दो घंटे अधिकारियों से चर्चा करने के बाद वे मोतीझील भी गए। इसके बाद वे दतिया के लिए रवाना हो गए। प्रबंध संचालक गढ़पाले तीन दिवसीय दौरे पर ग्वालियर चंबल अंचल में आए थे। ग्वालियर, गुना, शिवपुरी भिण्ड, मुरैना, श्योपुर वृत्त के क्षेत्रों का दौरा किया और समस्या को सुना।

ट्रेंडिंग वीडियो