बरमंडल में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव २४ से, 80 लाख रु. से अधिक का आया दान
ग्वालियरPublished: May 18, 2023 12:41:07 am
दान स्वरुप लोगों ने सोना भी किया दान, 92 ग्राम सोना आया, ग्राम में 9 दिनों तक लोगों के घर नहीं जलेगा चूल्हा


बरमंडल में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव २४ से, 80 लाख रु. से अधिक का आया दान
धार/बरमंडल. आपने उज्जैन के महाकाल मंदिर, इंदौर के खजराना गणेश मंदिर और रणजीत हनुमान में लोगों को दान करते देखा और सुना होगा। इसी तरह धार से ५० किलोमीटर बरमंडल में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में श्रद्धालुओं ने भी दान स्वरूप में भेंट किया है। यज्ञशाला, भंडारे, मूर्ति की स्थापना और रुद्राक्ष महोत्सव के लिए करीब 80 लाख रुपए से अधिक का दान आया है।