MOTIVATION:छह वर्ष मेहनत की और छात्रा बनी कराहल की पहली सीए
ग्वालियरPublished: Jan 10, 2023 11:31:14 pm
-कोविड संक्रमण काल के दो वर्ष घर पर रहकर ही की थी तैयारी


MOTIVATION:छह वर्ष मेहनत की और छात्रा बनी कराहल की पहली सीए
श्योपुर। द इंस्टीटयूट ऑफ चार्टड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने नवंबर 2022 फायनल एग्जाम का रिजल्ट घोषित किया है। इसमें प्रदेश के सबसे पिछड़े माने जाने वाले श्योपुर जिले कराहल की नेहा गुप्ता ने भी 55 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके परीक्षा पास की है। बर्तन कारोबारी राजेन्द्र गुप्ता और रचना गुप्ता की बेटी नेहा इस क्षेत्र की पहली सीए हैं। कराहल की बेटी द्वारा देश के सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में से एक चार्टड एकाउंटेंट की परीक्षा पास करने की खबर मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने घर पहुंचकर स्वागत किया। नेहा ने पत्रिका से बात करते हुए बताया कि छह वर्ष की मेहनत के बाद परीक्षा पास होने की खुशी अलग ही होती है। मुझसे ज्यादा मां खुश हैं जो बीते दो वर्ष से लगातार सपोर्ट कर रही थीं।