scriptPreparations for CM's program coming on March 12 | मंडी के पास खेत में उतरेगा हेलीकॉप्टर, मंडी प्रांगण में होगी सभा, 10 हजार लोगों के हिसाब से हो रहे इंतजाम | Patrika News

मंडी के पास खेत में उतरेगा हेलीकॉप्टर, मंडी प्रांगण में होगी सभा, 10 हजार लोगों के हिसाब से हो रहे इंतजाम

locationग्वालियरPublished: Mar 09, 2023 10:46:50 pm

Submitted by:

Dharmendra Trivedi

-12 मार्च को आ रहे सीएम के कार्यक्रम की तैयारियां, मेडिकल कॉलेज का करेंगे भूमि पूजन

-मुख्यमंत्री की सभा में बुलाने के लिए किसानों को दिए जा रहे आमंत्रण पत्र

मंडी के पास खेत में उतरेगा हेलीकॉप्टर, मंडी प्रांगण में होगी सभा, 10 हजार लोगों के हिसाब से हो रहे इंतजाम
मुख्यमंत्री की सभा में बुलाने के लिए किसानों को दिए जा रहे आमंत्रण पत्र
श्योपुर। 12 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान श्योपुर आएंगे। यहां आकर वे 157 करोड़ रुपए से तैयार हुई चंबल सूक्ष्म सिंचाई परियोजना (35 गांव की नहर) का लोकार्पण, 267 करोड़ रुपए का मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन और 400 करोड़ रुपए से बनने वाले मूंजरी बांध का भूमि पूजन भी करेंगे। लगभग तय हो चुके मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम के लिए प्रशासन जैदा मंडी परिसर को तैयार कर रहा है। मंडी के नजदीक ही एक खेत में अस्थाई हैलीपैड बनाया जा चुका है। इसके साथ ही मैदान में बैठक व्यवस्था के लिए शहर में रखे सारे बैरिकेड पहुंचाए गए हैं।तैयारियों को परखने के लिए कलेक्टर शिवम वर्मा और एसपी आलोक कुमार सिंह ने मंगलवार की शाम जैदा मंडी परिसर का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं एसपी ने सुरक्षा और आवागमन को सुगम बनाए रखकर काम करने के निर्देश दिए। बैठक व्यवस्था भी अलग-अलग रखी जाएगी ताकि किसी तरह का असमंजस न रहे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.