scriptPrepare short notes and revise daily then feed will remain in memory | शॉर्ट नोट्स तैयार करें और प्रतिदिन रिवीजन करें तो मेमोरी में रहेगा फीड | Patrika News

शॉर्ट नोट्स तैयार करें और प्रतिदिन रिवीजन करें तो मेमोरी में रहेगा फीड

locationग्वालियरPublished: Nov 12, 2022 01:43:20 am

Submitted by:

Dharmendra Trivedi

-डॉ यूनुस कुर्रेशी, संयुक्त कलेक्टर

शॉर्ट नोट्स तैयार करें और प्रतिदिन रिवीजन करें तो मेमोरी में रहेगा फीड
शॉर्ट नोट्स तैयार करें और प्रतिदिन रिवीजन करें तो मेमोरी में रहेगा फीड
ग्वालियर। बोर्ड परीक्षाओं का समय आ रहा है। यह समय युवावय में प्रवेश कर रहे बच्चों के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि हाइस्कूल की परीक्षा हायर सैकंडरी में प्रमोट होने का प्रवेश द्वार होती है और हायर सैकंडरी की परीक्षा उच्च शिक्षा पाने के द्वार खोलती है। अभी छमाही परीक्षाएं आ रही हैं और ये परीक्षा बच्चों की तैयारी का स्तर बताएगी। अब बच्चे यह करत सकते हैं कि प्रॉपर तरीके से जितना कोर्स हो गया है, उसका रिवीजन शुरू कर दें। शॉर्ट नोट्स बनाएं और दिन में जो पढ़ें उसका रिवीजन शाम के समय एक बार फिर से करें।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.