इओडब्ल्यू (Economic Offences Wing) की ग्वालियर की टीम ने शनिवार को सुबह एक प्राइमरी टीचर प्रशांत सिंह परमार के फ्लेट पर छापा मारा। वो सहायक शिक्षक के पद पर है। जब इस शिक्षक के फ्लेट पर छापा मारा तो वहां हड़कंप मच गया। फ्लेट में अफरा-तफरी मच गई और फ्लेट में मौजूद प्रशांत सिंह परमार को दस्तावेजों को इधर-उधर करने का मौका नहीं मिल पाया।
छापे की कार्रवाई में आय से कई गुना संपत्ति मिलने का अनुमान है। इओडब्ल्यू टीम (eow team) फ्लेट के साथ ही उनके कई ठिकानों पर भी दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है। इओडब्ल्यू के अधिकारी सतीश चतुर्वेदी ने बताया कि यह बड़ी कार्रवाई है, जांच की जा रही है। कई अहम दस्तावेज मिले हैं, जो हैरान करने वाले हैं। जल्द ही कार्रवाई का खुलासा होगा।
कई कालेज, मैरिज गार्डन का मालिक है प्रशांत
कार्रवाई के दौरान प्राइमरी टीचर प्रशांत सिंह परमार के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई में यह खुलासा हुआ है कि वो 12 से अधिक कालेजों का मालिक है। उसका मैरिज गार्डन (marriage garden ) और कई आफिस हैं। फिलहाल चार ठिकानों पर अलग-अलग टीम पड़ताल कर रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि मासिक आय से कई गुना अधिक उसके पास इनकम है और कई गुना संपत्ति भी है। गौरतलब है कि ग्वालियर के सिटी सेंटर एरिया स्थित सत्यम टॉवर एक पॉश इलाका है। यहां के फ्लैट इतने महंगे हैं कि जिन्हें आम नागरिक खरीदने की हिम्मत नहीं कर सकता है।
सूत्रों के मुताबिक प्रशांत सिंह परमार के करीब 6 से अधिक कॉलेजों के दस्तावेज और कई फर्मों के दस्तावेज मिले हैं। उनके चार आफिस भी शहर के अलग-अलग इलाकों में मिले हैं। बताया जा रहा है कि परमार 12 से अधिक कालेजों का मालिक है।