scriptPro Panja League founder Preeti and Parveen encourage arm wrestler Sac | प्रो पंजा लीग के फाउंडर प्रीति और परवीन ने आर्म रेसलर सचिन का बढ़ाया हौंसला | Patrika News

प्रो पंजा लीग के फाउंडर प्रीति और परवीन ने आर्म रेसलर सचिन का बढ़ाया हौंसला

locationग्वालियरPublished: Feb 11, 2023 11:17:25 pm

Submitted by:

Narendra Kuiya

- ईरान में होने वाली मिस्टर यूनिवर्स चैंपियनशिप में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

प्रो पंजा लीग के फाउंडर प्रीति और परवीन ने आर्म रेसलर सचिन का बढ़ाया हौंसला
प्रो पंजा लीग के फाउंडर प्रीति और परवीन ने आर्म रेसलर सचिन का बढ़ाया हौंसला
ग्वालियर. ईरान में होने वाली आइएफबीबी मिस्टर यूनिवर्स आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में ग्वालियर के ख्यातिप्राप्त आर्म रेसलर सचिन गोयल भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारत से चुने गए एक मात्र पुरुष एथलीट सचिन का मुकाबले से पहले प्रो पंजा लीग की फाउंडर एवं मशहूर फिल्म अभिनेत्री प्रीति झांगियानी एवं को-फाउंडर परवीन डबास ने शनिवार को पड़ाव पर मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि ग्वालियर में आर्म रेसलरों का खजाना है। हम यहां से हीरे चुन-चुनकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं। डबास ने कहा कि ईरान में होने वाली अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में देश से दो एथलीट्स का चयन हुआ है उनमें एक का ग्वालियर से होना गर्व की बात है। हम उम्मीद करते हैं कि सचिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विदेश की धरती पर शान से तिरंगा फहराकर भारत का मान बढ़ाएंगे। ग्वालियर आर्म रेसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय ने कहा कि हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं कि ग्वालियर से एक से बढकऱ एक प्रतिभा निकलें। इसके लिए लगातार प्रशिक्षण प्रदान कर प्रतिभाओं को तराशने में जुटे हुए हैं। इस दौरान प्रो पंजा लीग के संस्थापकों के साथ अन्य पदाधिकारियों ने सचिन को ईरान में देश की विजयी पताका फहराने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं। पत्रकारवार्ता में कोच मनीष कुमार एवं दीपक तोमर भी मौजूद थे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.