scriptpro-Scindia ministers attacked on BJP MP KP yadav | भाजपा सांसद केपी पर सिंधिया समर्थक मंत्रियों का हमला, जानें कह गए कौन सी बड़ी बात? | Patrika News

भाजपा सांसद केपी पर सिंधिया समर्थक मंत्रियों का हमला, जानें कह गए कौन सी बड़ी बात?

locationग्वालियरPublished: May 26, 2023 05:24:59 pm

- भाजपा सांसद केपी यादव के वायरल वीडियो से मचा बवाल

scindia_par_bayan_se_bawal.png

सिंधिया समर्थक कुछ नेता अब भाजपा सांसद केपी यादव के बयानों के बाद सामने आ गए हैं और उन्होंने केपी यादव पर पलटवार करते हुए कई तीव्र वार किए हैं। ज्ञात हो कि भाजपा सांसद केपी यादव के एक 1 मिनट 30 सैकेंड का वायरल वीडियो को एमपी कांग्रेस के द्वारा 24 मई को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है, कांग्रेस की ओर से इसे ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बताते हुए इसे शेयर किया गया। जिसके बाद सिंधिया समर्थक नेता केपी यादव पर भड़क गए हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.