scriptPurchase will start from 1st April | समर्थन मूल्य पर 36 केन्द्र बनेंगे, खरीद शुरू होने से पहले करें सभी इंतजाम | Patrika News

समर्थन मूल्य पर 36 केन्द्र बनेंगे, खरीद शुरू होने से पहले करें सभी इंतजाम

locationग्वालियरPublished: Mar 17, 2023 03:57:02 pm

Submitted by:

Dharmendra Trivedi

-एक अप्रैल से शुरू होगी खरीद

समर्थन मूल्य पर 36 केन्द्र बनेंगे, खरीद शुरू होने से पहले करें सभी इंतजाम
समर्थन मूल्य पर 36 केन्द्र बनेंगे, खरीद शुरू होने से पहले करें सभी इंतजाम
श्योपुर। एक अप्रैल से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन शुरू होना है। खरीद शुरू होने से पहले खरीद केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, परिवहन, तौलकांटे, बारदाना आदि की व्यवस्थाओं को अच्छी तरह से परख लें। सभी खरीद केन्द्रों की अप्रोच रोड का भी निरीक्षण किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर शिवम वर्मा ने उपार्जन को लेकर हुई बैठक में दिए।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गेहूं उपार्जन को लेकर बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर के अलावा सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, उपसंचालक कृषि पी गुजरे, डीएम नॉन संजय सिंह, तहसीलदार एसआर वर्मा, मार्कफेड के अभिषेक जैन, खाद्य निरीक्षक सुनील शर्मा सहित सेंट्रल वेयरहाउस, स्टेट वेयरहाउस, कॉपरेटिव, कृषि उपज मंडी आदि अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि गेहूं के साथ सरसों और चने का भंडारण करने की भी व्यवस्था करें। शासन की गाइडलाइन के अनुसार खरीद के काम में स्वयं सहायता समूहों को भी जोड़ा जाए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.