सुबह कुरान ख्वानी, गुस्ल और फातिहा पढ़ा गया, शाम को मीलाद शरीफ
- हजरत ख्वाजा खानून की दरगाह पर मुईनउद्दीन चिश्ती के उर्स में आज कुल का छींटा में सिंधिया और तोमर की चादरें पेश होगी

ग्वालियर. हजरत मुईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी का 808वां उर्स मेला हजरत ख्वाजा खानून साहब की दरगाह पर चल रहा है। तीन दिवसीय उर्स में शनिवार को दूसरे दिन पारंपरिक धार्मिक रस्में हुईं। इसमें कुरान ख्वानी के बाद सज्जादानशीन ख्वाजा राशिद खानूनी ने मजार शरीफ पर गुस्ल दिया और फातिहा हुई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री ध्यानेन्द्र सिंह मौजूद रहे। शाम को दरगाह शरीफ पर मौलाना जकी, मौलाना रूस्तम अली और मौलाना मुदीन ने मीलाद शरीफ पेश की। उर्स का समापन 1 मार्च को कुल के छींटे के साथ होगा। इसके साथ ही संदलपोशी, सलाम, शजरा और कव्वाली पेश की जाएगी। सज्जादानशीन अमन सलामती के बाद अजमरे शरीफ से आई चादर पेश करेंगे। उर्स में केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, पूर्व सांसय ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजमाता माधवी राजे सिंधिया की ओर से चादर पेश होगी। इसके साथ ही अजमेर शरीफ के लिए डॉ.एजाज खानूनी ढोल-नगाड़ों के साथ चादर लेकर प्रस्थान करेंगे, जो वहां पेश की जाएगी। इस मौके पर प्रबंध समिति की ओर से नीरज जैन, शफीक, अरूण तिवारी, कपिल प्रजापति, शानू जायसवाल, दिलीप खान, अन्नू कुरेशिया, नीरज जैन आदि मौजूद थे।
अब पाइए अपने शहर ( Gwalior News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज