scriptभरत मिलाप में बरसे बादल, कलाकारों के साथ मंच पर ही बैठे दर्शक | raamlela manchan | Patrika News

भरत मिलाप में बरसे बादल, कलाकारों के साथ मंच पर ही बैठे दर्शक

locationग्वालियरPublished: Oct 01, 2019 11:03:07 pm

Submitted by:

Narendra Kuiya

– छत्री मैदान में रामलीला मंचन का आठवां दिन

raamlela manchan

भरत मिलाप में बरसे बादल, कलाकारों के साथ मंच पर ही बैठे दर्शक,भरत मिलाप में बरसे बादल, कलाकारों के साथ मंच पर ही बैठे दर्शक,भरत मिलाप में बरसे बादल, कलाकारों के साथ मंच पर ही बैठे दर्शक,भरत मिलाप में बरसे बादल, कलाकारों के साथ मंच पर ही बैठे दर्शक,भरत मिलाप में बरसे बादल, कलाकारों के साथ मंच पर ही बैठे दर्शक

ग्वालियर. छत्री मैदान में की जा रही रामलीला के मंचन में मंगलवार को भरत मिलाप, ऋषि-मुनियों के मिलन की लीलाओं का मंचन किया गया। इस दौरान हुई बारिश से जहां दर्शक दीर्घा में पानी भर गया था वहीं मंच पर ही कलाकारों के साथ-साथ दर्शकों को भी बैठना पड़ा। श्री हरीबाबा रामकृष्ण लीला मंडल, वृंदावन के स्वामी रसिक बिहारी महाराज के निर्देशन में हो रही रामलीला के भावपूर्ण मंचन को देखने के लिए बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे। रामलीला मंचन के प्रारंभ में दिखाया गया कि राम, लक्ष्मण और सीता चित्रकूट में निवास करते हैं। अयोध्या में गुरु वशिष्ट भरत को राजगद्दी संभालने के लिए कहते हैं लेकिन भरत मना कर देते हैं। भरत राम को समझाने का प्रयास करते हैं लेकिन राम नहीं मानते और राजपाठ चलाने के लिए अपनी खड़ाउ देकर भरत को वापस अयोध्या भेज देते हैं। एक दिन श्रीराम को महसूस होता है कि चित्रकूट में काफी दिन रहने के कारण यहां के लोग पहचानने लगे हैं। इसके चलते वे रात को एक दिन सभी छोडक़र आगे की ओर चल देते हैं। रास्ते में उनकी मुलाकात कई ऋषि-मुनियों से होती है, उनके कहने पर वे पंचवटी स्थान पर पहुंचते हैं। रामलीला के मंचन के दौरान कई ऐसे दृश्य आए जिनसे वहां मौजूद दर्शकों की आंखों में आंसू छलक आए। बुधवार को रामलीला में सूपर्णखा नासिका छेदन, सीता हरण की लीला का मंचन किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो