scriptसिंधिया के गढ़ में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल की सभा,सिंधिया ही मौजूद नहीं,जानिए | rahul gandhi rally in scindia home at gwalior | Patrika News

सिंधिया के गढ़ में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल की सभा,सिंधिया ही मौजूद नहीं,जानिए

locationग्वालियरPublished: May 08, 2019 05:50:52 pm

Submitted by:

monu sahu

सिंधिया के गढ़ में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल की सभा,सिंधिया ही मौजूद नहीं,जानिए

,Lok Sabha Election 2019

सिंधिया के गढ़ में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल की सभा,सिंधिया ही मौजूद नहीं

ग्वालियर। सिंधिया के गढ़ कहे जाने वाले ग्वालियर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज शाम 6.30 बजे फूलबाग मैदान पर ग्वालियर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने आ रहे है। उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित प्रदेश सरकार के कई दिग्गज मंत्री और विधायक भी साथ रहेंगे। लेकिन राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया इस सभा में मौजूद नहीं रहेंगे। क्योकि सिंधिया की पूर्व निर्धारित सभाएं होने से वे नहीं आएंगे। जिलाध्यक्ष डॉ.देवेन्द्र शर्मा ने बताया राहुल गांधी एयरपोर्ट से शाम 6.10 बजे सडक़ मार्ग से काफिले के साथ सभा स्थल फूलबाग मैदान पर पहुंचेंगे।
सभा में ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी अशोक सिंह, मंत्री लाखन सिंह, इमरती देवी, प्रद्युम्न सिंह तोमर के अलावा ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के सभी कांग्रेस विधायक व पिछोर विधायक केपी सिंह, प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया, वर्षा गायकवाड़ उपस्थित रहेंगे। जिला अध्यक्ष डॉ.देवेन्द्र शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि सीएम कमलनाथ दोपहर 1.40 बजे विमान से ग्वालियर आएंगे। यहां से राहुल गांधी के दोपहर 2.10 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पर आने के बाद उनके साथ भिंड के लिए रवाना होंगे। भिंड में सभा के बाद 4.05 मिनट पर वहां से रवाना होकर 4.30 बजे मुरैना पहुंचेंगे। यहां सभा के बाद 6.10 बजे ग्वालियर आएंगे। एयरपोर्ट से वह सीधे फूलबाग मैदान सभा स्थल पर पहुंचेंगे। यहां सभा के बाद 7.55 बजे मुख्यमंत्री भोपाल रवाना हो जाएंगे।
20 मिनट पहले बंद होगा ट्रैफिक
महाराजपुरा एयरपोर्ट से फूलबाग तक 18 प्वॉइंट पर 20 मिनट पहले यातायात बंद किया जाएगा, जिसमें सिविल एयरपोर्ट तिराहा, डीडी नगर चौराहा, पिंटो पार्क चौराहा, पानी की टंकी तिराहा, सैनिक कॉलोनी शहीद गेट, बिड़ला अस्पताल से ब्रिगेडियर तिराहा, दूध डेयरी तिराहा, इंद्रमणि नगर, मेला ग्राउंड, आकाशवाणी रोड, गांधी रोड, मान सिंह प्रतिमा, नया पड़ाव पुल, एलआईसी रोड, मोतीमहल रोड, हाथी गेट, फूलबाग गुरुद्वारा के पीछे नदी गेट और जलबिहार तक के रास्ते शामिल हैं।
Lok Sabha Election 2019
चार जगहों पर होगी पार्किंग
गोपाल मंदिर : विशिष्ट अतिथियों के वाहन गोपाल मंदिर के पास बनी पार्किंग में खड़े किए जाएंगे।
लक्ष्मीबाई समाधि: समाधि के सामने खुली पड़ी जगह पर पार्किंग बनाई गई है।
एलआईसी चौराहा: चौराहे के पास पार्किंग स्थल बनाया है, दोपहिया वाहन पार्क करेंगे।
रंगमहल/ संगम वाटिका: एजी ऑफिस के पास स्थित इन वाटिकाओं में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
बम स्क्वॉड ने सभा स्थल की ली तलाशी
फूलबाग मैदान पर स्थित सभा स्थल की मंगलवार को बम स्क्वॉड ने तलाशी ली। टीम के सदस्यों ने सभा स्थल का चप्पा-चप्पा छाना। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य कुछ जगहों पर भी तलाशी ली गई। बुधवार सुबह पुन: सभा स्थल को बीडीएस दस्ता चेक करेगा।
सभा में पानी की बोतल, माचिस पर प्रतिबंध
सभा में आने वाले लोगों को पुलिस ने हिदायत दी कि वह अपने साथ पानी की बोतल, कैंची, माचिस, नशे की वस्तु, डंडे, अपत्तिजनक बैनर, काले झंडे, पोस्टर लेकर न आएं।
सुरक्षा के लिए 2 हजार तैनात
राहुल गांधी का काफिला पड़ाव स्थित नए आरओबी से निकलेगा, इसलिए पुल पर सुरक्षा कड़ी रहेगी। थोड़ी-थाड़ी दूर पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस, एसएएफ, क्राइम ब्रांच, एसटीएफ, होमगार्ड सहित करीब 2 हजार जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा 300 पुलिस अधिकारी भी तैनात किए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो