सुबह सुबह बदनापुरा में रेड, घर में घुसी पुलिस आइडी मांगी
चाय पीता मिला पांच हजार का इनामी

ग्वालियर। मासूम लड़कियों की खरीद फरोख्त के लिए कुख्यात बदनापुरा बस्ती को रविवार सुबह पुलिस ने खंगाल डाला। थ्री लेयर की घेराबंदी कर उन लोगों के मकानों को सर्च किया जिनके बारे में पुलिस को इनपुट मिला था।
दविश से कुछ घंटे पहले पुलिस ने होमवर्क किया था इसलिए उसे पता था कि चिहिंत मकानों में घुसने और बाहर निकलने के कितने रास्ते हैं। रेड से पहले उन रास्तों पर भी निगरानी लगाई गई थी। दरअसल पुलिस को इनपुट मिला था कि बस्ती में कुछ ऐसी लड़कियां है जिन्हें जबरिया कब्जे में रखा गया है। दविश में पांच हजार का इनामी भी बस्ती में दुबका मिला है।
तीन युवतियां भी शक के दायरे में आई हैं। उनके बारे में तस्दीक की जा रही है।
बदनापुरा बस्ती में सुबह लोग सोकर उठे तो घर के दोनों तरफ पुलिस को खड़ा देखकर सकते में आ गए,लेकिन कुछ समझ पाते इससे पहले उनसे कहा कि घर में जितने लोग हैं सबकी आइडी दिखाओ। रेड देखकर पुरुष तो चुप्पी साध गए, महिलाएं सामने आ गईं।
बोली हमारे दरवाजे पर रोज पुलिस क्यों आ जाती है। दुहाई दी कि अब गांव में कुछ गलत नहीं कर रहे हैं। हमने कमेटी बनाई है, उसने बस्ती वालों से कहा है कि जो गलत काम करेगा उस पर जुर्माना होगा।
क्राइम ब्रंाच टीआई दामोदर गुप्ता ने बताया तलाशी के लिए बस्ती में सात घर चिंहित किए थे। उन्हें सर्च किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Gwalior News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज