scriptस्कूलों से सांठगांठ कर महंगी किताबें बेच रहे नौ बुक स्टोर्स पर छापा | raid printed on 9 book stores selling expensive books by hiring school | Patrika News

स्कूलों से सांठगांठ कर महंगी किताबें बेच रहे नौ बुक स्टोर्स पर छापा

locationग्वालियरPublished: Apr 05, 2019 01:34:09 am

Submitted by:

Rahul rai

शिकायतें मिलने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा गुरुवार को थाटीपुर स्थित आदर्श बुक स्टोर और मुरार स्थित गंभीर बुक स्टोर सहित नौ बुक स्टोर्स पर छापामारा गया।

raid,9 book stores

स्कूलों से सांठगांठ कर महंगी किताबें बेच रहे नौ बुक स्टोर्स पर छापा

ग्वालियर। निजी स्कूल संचालकों से गठजोड़ कर बुक विक्रताओं द्वारा महंगी कॉपी-किताबें बेची जा रही हैं। इसकी शिकायतें मिलने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा गुरुवार को थाटीपुर स्थित आदर्श बुक स्टोर और मुरार स्थित गंभीर बुक स्टोर सहित नौ बुक स्टोर्स पर छापामारा गया। यहां पाठ्य पुस्तक अधिक दामों पर बेचते हुए पाया गया।
शिक्षा विभाग की टीम को थाटीपुर स्थित आदर्श बुक स्टोर पर भारतीय विद्या निकेतन, ऋषि कुल विद्या निकेतन, ग्वालियर ग्लोरी डीपीएस, माउंट लिटिरा स्कूल, जीडी गोयनका, लिटिल एजेंल, मॉर्निंग स्टार बड़ागांव, बेंडी स्कूल, सेंटपॉल स्कूल, ईसीएस बैगलेस, सिल्वर बैल स्कूल सहित अन्य कई स्कूलों की बुक मिलीं। यहां ७० से अधिक पब्लिकेशन की बुक बेचते हुए पाया गया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने यहां आए ग्राहकों से बातचीत की तो लोगों ने कहा कि डिस्काउंट नहीं देते हैं, डिस्काउंट मांगने पर लौटा देते हैं।
इसी तरह मुरार में गंभीर बुक स्टोर पर सेंट पॉल स्कूल, केवी स्कूल, नवयुग स्कूल, गीतांजलि स्कूल, प्रगति विद्यापीठ स्कूल, एवलेजस स्कूल एवं चेतना स्कूल का सिलेबस बेचा जा रहा था। यहां भी अभिभावकों को कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा था। मॉर्निंग स्टार स्कूल के छात्र हयान से जब शिक्षा अधिकारियों ने पूछा कि बुक स्टोर की जानकारी किसने दी, तो उसने स्कूल का नाम बताया। इसके बाद पूछा कि कोई दबाव तो नहीं बना रहा, इस पर छात्र शांत रहा।
स्कूल वाले लिखकर देते हैं नाम
स्कूल की सूची में आदर्श बुक स्टोर का नाम था। स्कूल का सिलेबस कई जगह तलाश करने पर कहीं नहीं मिला, यहीं मिला। सिलेबस महंगा है, लेकिन लेना मजबूरी है। सचिन यादव, छात्र, कक्षा 10
-तीन दुकानों पर सिलेबस मिलने की बात स्कूल में कही जाती है, लेकिन तीन बुक स्टोर का नाम नहीं बताया जाता है।
तेजस अहिरवार, छात्र

दो बुक स्टोर पर छापामारा है, दोनों ही अधिक दामों पर सिलेबस बेच रहे हैं। स्कूलों से सांठगांठ करने की वजह से अभिभावकों को परेशानी आ रही है। यह कार्रवाई जारी रहेगी।
विजय दीक्षित, डीपीएस, जिला शिक्षा केंद्र
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो