script

14 साल बाद बदलेगी इस स्टेडियम की सूरत

locationग्वालियरPublished: Sep 22, 2019 12:20:51 pm

जल्द बिछेगा यहां नया एस्ट्रोटर्फ

Railway Hockey Stadium Gwalior

Railway Hockey Stadium Gwalior

ग्वालियर. हॉकी खिलाडिय़ों को जल्द एक सौगात मिलने वाली है। रेलवे हॉकी स्टेडियम का खराब हो चुका एस्ट्रोटर्फ जल्द ही बदलेगा। रेलवे ने नए एस्ट्रोटर्फ के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए थे, जो जुलाई माह में खुल चुका है। स्टेडियम पर एस्ट्रोटर्फ डालने का काम इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगा। रेलवे हॉकी स्टेडियम के एस्ट्रोटर्फ के अलावा सरफेस, स्प्रिंगल सिस्टम, जालियां और स्टेडियम के बिल्डिंग में सुधार कार्य होगा। इसके बाद एस्ट्रोटर्फ स्तरीय रूप में सामने आएगा। मौजूदा एस्ट्रोटर्फ २०१३ में अपनी समयावधि पूरी कर चुका है। हालांकि प्रतिष्ठित सिंधिया गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट इसी स्टेडियम में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।

एस्ट्रोटर्फ डलने के बाद ये होगा फायदा
रेलवे हॉकी स्टेडियम पर एस्ट्रोटर्फ डलने के बाद स्थानीय खिलाडिय़ों को प्रैक्टिस करने का मौका मिलेगा। यहां रेलवे टीम का कैम्प लग सकेगा और रेलवे के टूर्नामेंट भी आयोजित हो सकेंगे। रेलवे को टूर्नामेंट या कैम्प लगाने के लिए ग्वालियर में स्टेडियम आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाते हैं।

शहर का पहला एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम
रेलवे हॉकी स्टेडियम ग्वालियर का पहला स्टेडियम था जहां एस्ट्रोटर्फ बिछाया गया था। इसके बाद मप्र महिला हॉकी एकेडमी कम्पू और लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान में एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम बनकर तैयार हुए थे। वर्तमान में ग्वालियर में चार एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो