ग्वालियरPublished: Oct 24, 2022 11:11:27 am
Ashtha Awasthi
ट्रेन लेकर सोमवार को जाएंगे, मंगलवार को लौटेंगे.....
ग्वालियर। ज्यादातर लोग दीपावली पर्व अपने घर पर परिवार के साथ मनाते हैं, लेकिन ट्रेनों से लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचाने वाले रेलवे के अधिकारी-कर्मचारियों की दीपावली या तो ट्रेनों में मनती है, या घर से दूर किसी स्टेशन पर। ग्वालियर से कई गार्ड, लोको पायलट, पायलट, टीटीई ट्रेनों में ड्यूटी करते हैं। सोमवार को दीपावली पर्व पर ट्रेनों के संचालन के लिए रविवार देर शाम इनकी ड्यूटी तय हो गई है। अब यह अपना फर्ज निभाने के लिए तैयार हैं। यह सभी कर्मचारी सोमवार को ट्रेन लेकर जाने के बाद मंगलवार शाम तक अपने घर वापस आएंगे।