scriptस्टेशन पर आरक्षण कार्यालय से पकड़ा दलाल | railway station par pakra dalal | Patrika News

स्टेशन पर आरक्षण कार्यालय से पकड़ा दलाल

locationग्वालियरPublished: Nov 05, 2019 08:23:39 pm

Submitted by:

Neeraj Chaturvedi

यह रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के टिकट बनवाकर भारी मुनाफा लेकर बेचता है।

स्टेशन पर आरक्षण कार्यालय से पकड़ा दलाल

स्टेशन पर आरक्षण कार्यालय से पकड़ा दलाल

स्टेशन पर आरक्षण कार्यालय से पकड़ा दलाल
– आरपीएफ ने मामला दर्ज किया
ग्वालियर. रेलवे स्टेशन पर पिछले कई दिनों से टिकट दलाल सक्रिय है। इसी को लेकर सोमवार की रात को आरपीएफ ने छापा मारा तो एक टिकट दलाल आरक्षण कार्यालय पर शक के आधार पर पकड़ में आया। जब दलाल से पूछताछ की और टिकट की तलाशी ली तो उसके पास से तीन अग्रिम यात्रा के टिकट अन्य लोगों की आईडी प्रूफ बरामद कर पकड़े गए दलाल से अच्छी तरह से पूछताछ की गई। पिछले कई दिनों से रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक और चार पर टिकट दलाल सक्रिय है। सोमवार को यह दलाल आगरा एंड की तरफ प्लेटफॉर्म पर मिला। इस दलाल से आरपीएफ ने ३९६० रुपए कीमत के टिकक बरामद किए है। आरपीएफ ने जब इस दलाल से पूछताछ की तो इसने अपना नाम संदीप जाजू पुत्र स्व. सुशहल कुमार जाजू विनय नगर सेक्टर तीन का रहने वाला है। यह रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के टिकट बनवाकर भारी मुनाफा लेकर बेचता है। रात को ही आरपीएफ ने इसे गिरक्तार कर लिया। उक्त आरोपी को एएसआई शबीर खान ने पकड़ा है। इससे पहले दीपावली के आसपास आरपीएफ ने ई- टिकट दलालों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई की। दीपावली पर ट्रेनों में जगह न होने के कारण यात्रियों की अच्छी भीड़ थी। इसका फायदा उठाकर दलालों ने खूब ई- टिकट बनाए। इसकी शिकायत आरपीएफ को पहुंची और कई ई- टिकट दलालों को पकड़ा है। इसके साथ दलालों पर कई ऐसे टिकट मिले है। जो भविष्य की तिथि के बनाए गए थे। ऐसे यात्रियों को यात्रा करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इनका कहना है
पिछले कई दिनों से टिकट दलालों की शिकायतें आ रही थी। इसी को लेकर यह कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई अभी जारी रहेगी।
आनंद पांडेय, टीआई आरपीएफ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो