Rain Alert: बंगाल की खाड़ी से आए डीप डिप्रेशन एरिया की वजह से ग्वालियर सहित अंचल में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी है। बारिश को देखते हुए प्रशासन ने सिंध नदी, पार्वती व नॉन नदी के किनारे के गावों में अलर्ट जारी कर दिया है।
डूब क्षेत्र में बसे लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है, क्योंकि मंगलवार-बुधवार की रात भारी से भारी बारिश का अलर्ट है। रात में बारिश होने पर नदियां उफान पर आईं तो बचाव में दिक्कत आएगी।
19.8 मिलीमीटर पानी बरस गया
डीप डिप्रेशन एरिया मंगलवार को दोपहर में छत्तीसगढ़-झारखंड के बीच में था। इसके असर से दोपहर में आधा घंटे झमाझम बारिश हुई। आधा घंटे में 19.8 मिलीमीटर पानी बरस गया। इससे मौसम में ठंडक आ गई। डीप डिप्रेशन एरिया 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से आगे बढ़ रहा है। इस कारण यह अंचल के नजदीक आ गया है। शिवपुरी, गुना, अशोकनगर में भारी बारिश भी दर्ज हुई है।
मानसून ट्रफ लाइन के दक्षिण में है अंचल
-मानसून ट्रफ लाइन बंगाल की खाड़ी से होते हुए देहरादून, उरई, झारखंड तक विस्तृत है। ग्वालियर चंबल संभाग मानसून ट्रफ लाइन के दक्षिण में स्थित है।
-डीप डिप्रेशन एरिया झांसी शिवपुरी के बीच से होते हुए गुजरेगा। इस कारण दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, भिंड में भारी से भारी बारिश हो सकती है। ग्वालियर में भारी बारिश के आसार है। -सिस्टम का असर 19 सितंबर तक रहेगा। यह कमजोर पडऩे के बाद चक्रवातीय घेरे के रूप में बदल जाएगा।
Hindi News / Gwalior / Rain Alert: डीप डिप्रेशन एरिया एक्टिव, कई जिलों में बारिश के आसार