scriptऔसत से आगे निकला बारिश का आंकड़ा, अब तक 743.8 एमएम | Rainfall figure ahead of average, 743.8 mm so far | Patrika News

औसत से आगे निकला बारिश का आंकड़ा, अब तक 743.8 एमएम

locationग्वालियरPublished: Sep 15, 2019 11:54:53 pm

तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते रविवार तक औसत बारिश का आंकड़े से ज्यादा बारिश हो गई है। 15 सितंबर तक औसत बारिश का आंकड़ा 735.9 एमएम होना चाहिए थी। यह बढकऱ 743.8 एमएम तक हो चुकी…

rain

औसत से आगे निकला बारिश का आंकड़ा, अब तक 743.8 एमएम

ग्वालियर. तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते रविवार तक औसत बारिश का आंकड़े से ज्यादा बारिश हो गई है। 15 सितंबर तक औसत बारिश का आंकड़ा 735.9 एमएम होना चाहिए थी। यह बढकऱ 743.8 एमएम तक हो चुकी है। रविवार को सुबह से ही बादलों के छाए रहने से सुबह से शाम तक कई बार अच्छी बारिश हुई।
सुबह 11 बजे के आसपास गोले का मंदिर क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई। उसके बाद दोपहर 12.30 बजे से शहर भर में झमाझम बारिश हुई। इसके चलते शाम तक हल्की बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। मौसम वैज्ञानिक सीके उपाध्याय का कहना है कि अभी दो दिनों तक झमाझम बारिश का सिस्टम बना हुआ है। इससे मौसम में बदलाव आएगा। 18 सितंबर से सिस्टम कुछ हल्का होगा। रविवार को अधिकतम तापमान 30.1 और न्यूनतम 24.9 डिग्री दर्ज किया गया।
रविवार का मजा लेने लोग निकले
रविवार को अच्छी बारिश के बाद लोग घरों से निकल पड़े। छुट्टी का आनंद लेने के लिए देर शाम तक मौसम का आनंद उठाते रहे। बारिश के चलते देर शाम तक मौसम में बदलाव देखने को मिला।
नौ घंटे में 26.4 एमएम बारिश
रविवार को सुबह से ही शहर में अच्छी बारिश हुई। इसके तहत सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 26.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा अच्छी बारिश दोपहर में पूरे शहर में होती रही। इसके चलते मौसम का मिजाज भी बदल गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो