scriptराम मंदिर के मॉडल में हो सकता है थोड़ा परिवर्तन : नृत्यगोपाल दास | ram mandir- mahant nritygopal das | Patrika News

राम मंदिर के मॉडल में हो सकता है थोड़ा परिवर्तन : नृत्यगोपाल दास

locationग्वालियरPublished: Feb 21, 2020 11:44:31 pm

अयोध्या में बैठक कर तय होगी मंदिर निर्माण की तिथि

राम मंदिर के मॉडल में हो सकता है थोड़ा परिवर्तन : नृत्यगोपाल दास

राम मंदिर के मॉडल में हो सकता है थोड़ा परिवर्तन : नृत्यगोपाल दास

ग्वालियर। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण उसी स्थान पर होगा जहां रामलला विराजमान है। मंदिर के लिए सरकार से कोई धन नहीं लिया जाएगा बल्कि लोगों का सहयोग लेंगे। मंदिर निर्माण की तिथि पर अयोध्या में बैठक कर निर्णय लिया जाएगा। राम मंदिर निर्माण अयोध्या में रखे गये मॉडल के अनुसार ही होगा, इसमें थोड़ा बहुत परिवर्तन हो सकता है। शुक्रवार की शाम को सडक़ मार्ग से अयोध्या से ग्वालियर आए महंत नृत्यगोपाल दास ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मंदिर निर्माण के लिए दिल्ली के बाद शीघ्र ही एक बैठक अयोध्या में होगी, जिसमें मंदिर निर्माण की तिथि तय की जाएगी। यह काम छह माह के अंदर शुरु कर दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मंदिर का भूमि पूजन और शिलापूजन तो पहले ही हो चुका है और केवल शिलाएं रखी जानी जानी है। कोई विवाद नहीं राम मंदिर ट्रस्ट में कई संतों को नहीं लिए जाने के विवाद पर उनका कहना था कि ‘कोई विवाद नहीं है। जल्दी ही अयोध्या में सभी संतों के अखाड़ों के साथ बैठक होगी। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए अय़ोध्या में प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ हर उसको आमंत्रित करेंगे, जिसकी धर्म में रूचि होगी। इसमें पूरा देश और नेता शामिल है। महंत नृत्यगोपाल दास के ग्वालियर आगमन पर ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर उनका आशीर्वाद लेने गोला का मंदिर स्थित सिद्धेश्वर मंदिर पहुंचे। सांसद शेजवलकर के साथ कनवर मंगलानी, ओमप्रकाश शेखावत, मुन्ना पवैया, पवन कुमार सेन ने भी महंत से आशीर्वाद लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो