ग्वालियर

60 हजार वर्गफीट के डोम में 4 जून से होगी रामकथा

– 3 जून को कलश यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल होंगी महिलाएं

ग्वालियरJun 02, 2023 / 10:25 pm

Narendra Kuiya

60 हजार वर्गफीट के डोम में 4 जून से होगी रामकथा

ग्वालियर. दिव्य ज्योति जाग्रति सेवा संस्थान की ओर से फूलबाग में 4 जून से होने जा रही श्रीरामकथामृत के लिए तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। 60 हजार वर्गफीट के वातानुकूलित डोम में विदुषी दीपिका भारती 10 जून तक रामकथा की अमृतवर्षा करेंगी। इससे पूर्व 3 जून को सुबह 8 बजे से अचलेश्वर महादेव मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश लेकर चलेंगी। आयोजन अध्यक्ष राजेश सोलंकी ने बताया कि बारिश की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए कथा पांडाल को पूरी तरह वाटर प्रूफ बनाया गया है। डोम के चारों ओर नाली बनाई गई है, ताकि तेज बारिश होने पर भी पानी पांडाल के भीतर प्रवेश न कर सके। कथा पांडाल में दो बड़े स्क्रीन लगाए जाएंगे। शनिवार को निकलने वाली कलश यात्रा सुबह 8 बजे अचलेश्वर महादेव मंदिर पर कलश पूजन के साथ अचलेश्वर से विभिन्न मार्गों से होते हुए कथा स्थल फूलबाग मैदान पहुंचेगी।
वातानुकूलित रहेगा पूरा पांडाल
गर्मी को देखते हुए समूचे पांडाल में कूलर एवं पंखे लगाए गए हैं। शीतल पेयजल की व्यवस्था रहेगी, लेकिन पांडाल पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त रहेगा। पांडाल के भीतर पॉलीथीन एवं प्लास्टिक के गिलास का उपयोग पूर्णत: निषेध रहेगा।
दिल्ली से आए स्टील के टॉयलेट
कथा परिसर में स्वच्छता और सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है। दिल्ली से आधुनिक चलित स्टील के शौैचालय आए हैं। 60 हजार वर्गफीट के डोम में 80 गुणा 30 फीट का लंबा मंच बनाया गया है, जिसके ऊपर साध्वी दीपिका भारती की व्यासपीठ सजेगी।
शिव विवाह से शुरू होगी कथा
कथा का आरंभ हर रोज देवी पूजन एवं समापन आरती से होगी। 4 जून को श्रीराम कथा महात्म्य एवं भगवान शिव पार्वती विवाह के साथ कथा का शुभारंभ होगा। 5 को श्रीराम का प्रकाट्योत्सव एवं बाल लीलाएं, 6 को सीताराम का विवाह, 7 को वनगमन व भरत मिलाप, 8 को बाली वध, सुंदरकांड प्रसंग, 9 को रावण वध एवं 10 को श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ कथा विराम होगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.