परंपराओं और मन्नतों की रामलीला दो मार्च से, 27 को रंग महोत्सव से देंगे निमंत्रण
ग्वालियरPublished: Feb 23, 2023 11:02:07 pm
- हर साल होली पर रामलीला करता झंग-बिरादरी समाज, सात दिन रामलीला मंचन के बाद 9 मार्च को आदर्श कॉलोनी सेे निकाला जाएगा चल समारोह


परंपराओं और मन्नतों की रामलीला दो मार्च से, 27 को रंग महोत्सव से देंगे निमंत्रण
ग्वालियर. आदर्श रामलीला समिति झंग बिरादरी हनुमान नगर की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी होली से पूर्व रामलीला समारोह 26 फरवरी से किया जा रहा है। रामलीला हनुमान नगर शिवाजी मार्ग पर होगी। समारोह का समापन 9 मार्च को चल समारोह के साथ किया जाएगा। यह जानकारी पंजाबी समिति के अध्यक्ष मोहनलाल अरोड़ा, संयुक्त अध्यक्ष सत्यपाल बत्रा और झंग बिरादरी के अध्यक्ष जगदीश अरोरा ने संयुक्त रूप से पत्रकारवार्ता में देते हुए बताया कि मन्नतों और परंपरा का निर्वहन करते हुए हर वर्ष इस रामलीला को किया जा रहा है। भगवान राम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आजादी के बाद से निरंतर हो रहे इस आयोजन में इस बार भी पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ देश-विदेश में रहने वाले समिति के सदस्य शामिल होने के लिए ग्वालियर आ रहे हैं। रामलीला में विभिन्न पात्र के रूप में अभिनय करने वाले कलाकार उद्योगपति और व्यापारी ही हैं। इस रामलीला में पीढ़ी दर पीढ़ी लोग शामिल होकर इस परंपरा को जीवित रखे हुए हैं।