scriptRaped for eight years by promising marriage also got abortion | 8 साल तक लूटी आबरू, पैसे भी लिए और अब बोला- नहीं करूंगा शादी | Patrika News

8 साल तक लूटी आबरू, पैसे भी लिए और अब बोला- नहीं करूंगा शादी

locationग्वालियरPublished: Nov 12, 2022 06:38:02 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

पीड़िता का आरोप प्रेग्नेंट होने पर आरोपी ने गर्भपात भी कराया...शादी का वादा कर बनाया हवस का शिकार

8 साल तक लूटी आबरू, पैसे भी लिए और अब बोला- नहीं करूंगा शादी
8 साल तक लूटी आबरू, पैसे भी लिए और अब बोला- नहीं करूंगा शादी

ग्वालियर. ग्वालियर में दोस्ती..प्यार और धोखे का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने पहले तो लड़की से दोस्ती की फिर प्यार के जाल में फंसाया और शारीरिक शोषण करने के साथ ही उससे पैसे भी लिए। जब युवती गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात भी कराया और अब करीब 8 साल बाद शादी करने से मुकर गया। आरोपी प्रेमी के शादी से इंकार करने के बाद पीड़ित युवती पुलिस थाने पहुंची और आपबीती बताते हुए आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.