scriptरथ पर सवार होकर निकले महावीर स्वामी | rath par nikle mahaveer swami | Patrika News

रथ पर सवार होकर निकले महावीर स्वामी

locationग्वालियरPublished: Nov 05, 2019 10:19:18 pm

Submitted by:

Narendra Kuiya

– तीन दिवसीय महोत्सव के समापन पर निकली रथयात्रा

रथ पर सवार होकर निकले महावीर स्वामी

रथ पर सवार होकर निकले महावीर स्वामी

ग्वालियर. श्री दिगम्बर जैन समाज मुरार में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जैन समाज के वार्षिक महोत्सव के समापन पर मंगलवार को भगवान महावीर स्वामी की रथयात्रा निकाली गई। यह रथयात्रा मुरार जैन धर्मशाला मुरार से प्रारंभ होकर मुख्य बाजारों से होती हुई जैन मंदिर पहुंची जहां मुनि अविचल सागर के सानिध्य में भगवान का कलशाभिषेक किया गया।
जगह जगह उतारी भगवान की आरती
रथयात्रा जिन मार्गों से गुजरी वहां लोगों ने अपने द्वार पर रंगोली सजाकर स्वर्ण रथ में विराजे भगवान महावीर स्वामी की आरती उतारी एवं शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा में महिलाओं एवं बालिकाओं ने जैन भजन रंगमा-रंगमा….रंगमा रे प्रभू थारे ही रंग में रंग गयो रे….पर गरबा-डांडिया पर नृत्य किया।
पाप कर्मों के क्षय के लिए प्रभू भक्ति करो
जैन मुनि अविचल सागर ने इस मौके पर कहा कि तुम्हें अपने जीवन को आनन्दमय जीना है तो क्रोध, मान, माया, लोभ की चौकड़ी से बचो। क्योंकि मानव जीवन में इसी चोकड़ी के द्वारा पाप कर्मों का बन्ध होता है। अपने जीवन में पुण्य का संचय करो और पाप कर्मों के क्षय के लिए प्रभू नाम की भक्ति करो।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो