scriptरेवती नक्षत्र में आरंभ होगा परिधावी नव संवत्सर | Ravi Nakshatra will be started in New Delhi | Patrika News

रेवती नक्षत्र में आरंभ होगा परिधावी नव संवत्सर

locationग्वालियरPublished: Apr 03, 2019 02:01:39 am

लोगों के जीवन में आएंगे कई बदलाव6 से शुरू होंगे नवरात्र

nav ratri

रेवती नक्षत्र में आरंभ होगा परिधावी नव संवत्सर

ग्वालियर. नव संवत्सर 2076 रेवती नक्षत्र में 6 अप्रैल गुड़ी पड़वा से आरंभ हो रहा है। इस बार संवत्सर का नाम परिधावी है। यह नवसंवत्सर लोगों के जीवन में कई बदलाव लाएगा, देश में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इस संवत्सर का स्वामी इंद्राग्नी को कहा गया है। इसी दिन से चैत्र नवरात्र शुरू होंगे।
परिधावी नव संवत्सर के आगमन और विरोधी कृत संवत्सर की विदाई को लेकर लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी है। नव संवत्सर पर शहर में कई धार्मिक आयोजन होंगे। ज्योतिषी डॉ.दीपक गोस्वामी के अनुसार ब्रह्माजी द्वारा पृथ्वी की रचना करने के बाद पहला दिन गुड़ी पड़वा का था, इसदिन संवत्सर बनाए थे। कुल 60 संवत्सर हैं, जिनमें परिधावी संवत्सर 46वां है। इस संवत्सर में जन्म लेने वाला बालक विद्वान, सुशील, कला में कुशल, श्रेष्ठ बुद्धि वाला, राजमान्य, भ्रमणशील प्रवृत्ति वाला और व्यापार में प्रतिष्ठा प्राप्त करने वाला होगा।
यह घटनाएं हो सकती हैं
इस संवत्सर में अनाज में तेजी आने, बरसा काल का समय कम होने और देश में कुछ स्थानों पर प्राकृतिक आपदा होने की आशंका रहेगी।
नवदुर्गा उत्सव में इन देवियों की होगी पूजा
प्रथम दिन: शैलपुत्री
द्वितीय दिन: ब्रह्मचारिणी
तृतीय दिन: चंद्रघंटा
चतुर्थ दिन: कुष्मांडा
पंचम दिन: स्कंद माता
षष्टम दिन: कात्यायनी
सप्तम दिन: कालरात्रि
अष्टम दिन: महागौरी
नवम दिन: सिद्धिदात्री
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो