scriptकथक से ई-फेस्ट में आएंगे राहत इंदौरी | Relief from Kathak will come to e-fest Indore | Patrika News

कथक से ई-फेस्ट में आएंगे राहत इंदौरी

locationग्वालियरPublished: Feb 26, 2020 12:23:20 pm

Submitted by:

Mahesh Gupta

जेयू के इंजीनियरिंग विभाग का कार्यक्रम

कथक से ई-फेस्ट में आएंगे राहत इंदौरी

कथक से ई-फेस्ट में आएंगे राहत इंदौरी


ग्वालियर.

जीवाजी यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के स्टूडेंट्स के ई-फेस्ट की शुरुआत मंगलवार को कथक से हुई। इसमें शिखा सोनी ने पारंपरिक परिधानों में पहले तराना, फि र सरस्वती वंदना पर कथक की शानदार प्रस्तुति दी। शुभारंभ अवसर के मुख्य अतिथि के रूप में देंवेंद्र शर्मा उपस्थित रहे। वहीं जेयू की ओर से वीसी प्रो. संगीता शुक्ला, रजिस्ट्रार डॉ. आईके मंसूरी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. केशव सिंह गुर्जर, इंजीनियरिंग विभाग के उपनिदेशक डॉ. पी. राजाराम सहित कई लोग मौजूद रहे।

पबजी और सीओडी गेम्स आकेर्षण का केन्द्र
3 मार्च तक चलने वाले इस प्रोग्राम में इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स द्वारा कई कॉम्पीटिशन कराए जाएंगे, जिनमें मेंहदी, रंगोली, डांसिंग, सिंगिंग सहित क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल सहित कई प्रोग्राम होंगे। आठ दिन के इस प्रोग्राम को युवाओं के बीच रोचक बनाने के लिए स्टूडेंट्स के पबजी और सीओडी गेम्स के कॉम्पीटिशन भी होंगें। इस फेस्ट का सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र बिंदु देश के प्रख्यात शायर और गीतकार राहत इंदौरी होंगे, जिनका कार्यक्रम 27 फ रवरी को जेयू के विवेकानंद गार्डन में होगा।

यह होगा शेड्यूल
26 फ रवरी-
सुबह 10 बजे से ट्रेजर हंट, क्विज कॉम्पीटिशन, बेस्ट ऑफ वेस्ट, डिबेट, वाद-विवाद और पोएट्री।
27 फ रवरी-
शाम 4 बजे से अधिरोहा बैंड की प्रस्तुति
शाम 7 बजे से शायर राहत इंदौरी की प्रस्तुति
रात 9 बजे से डीजे हिज का प्रोग्राम
28 फ रवरी-
सुबह 10.30 बजे से सिंगिंग, डांसिंग, नुक्कड़ नाटक
29 फ रवरी-
सुबह 10 बजे से रंगोली, मॉडलिंग प्रतियोगिता
1 मार्च-
सुबह 10 बजे से पेंटिंग, स्केचिंग, मेहंदी और ट्रेजर हंट
2 मार्च-
सुबह 10 बजे से डिबेट, क्विज, पोएट्री फ ाइनल, स्टेंडअप
3 मार्च-
समापन समारोह रहेगा, जिसमें बेस्ट परफॉर्मर को पुरस्कृत किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो