scriptराहत : 26 दिन से नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम | Relief: Petrol and diesel prices have not changed since 26 days | Patrika News

राहत : 26 दिन से नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

locationग्वालियरPublished: Nov 28, 2021 10:01:55 am

Submitted by:

Narendra Kuiya

– केंद्र और राज्य सरकार ने 4 और 5 नवंबर को दी थी वैट टैक्स में छूट, तभी से शहर में पेट्रोल 107.03 तो डीजल चल रहा 90.69 प्रति लीटर

राहत : 26 दिन से नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

राहत : 26 दिन से नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

ग्वालियर. पेट्रोल और डीजल के बेतहाशा बढ़ते दामों से शहरवासी खासे परेशान हो चुके हैं। नवंबर माह की शुरूआत में केंद्र के साथ राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में वैट टैक्स कम करके आमजन और पंप डीलरों को राहत प्रदान की थी। पिछले एक साल में शहर में पेट्रोल 28.24 तो डीजल 27.63 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हो चुका था, लेकिन अब पेट्रोल पर 11.23 तो डीजल पर 17.03 रुपए प्रति लीटर की कमी होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। खास बात यह है कि पिछले 26 दिनों से तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। शहर में पेट्रोल 107.03 रुपए तो डीजल 90.69 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
01 नवंबर को दाम
– पेट्रोल 118.26 रुपए, डीजल 107.72 रुपए, प्रीमियम पेट्रोल 121.37 रुपए
04 नवंबर को दाम
– पेट्रोल 112.35 रुपए, डीजल 95.21 रुपए, प्रीमियम पेट्रोल 115.46 रुपए
05 नवंबर को दाम
– पेट्रोल 107.03 रुपए, डीजल 90.69 रुपए, प्रीमियम पेट्रोल 110.04 रुपए
28 नवंबर को दाम
– पेट्रोल 107.03 रुपए, डीजल 90.69 रुपए, प्रीमियम पेट्रोल 110.04 रुपए
26 दिन से चल रहे यही दाम
इस महीने केंद्र और राज्य सरकार की ओर से ईंधन पर वैट टैक्स की दरें कम करने से आमजन के साथ-साथ पंप डीलरों को भी राहत मिली थी, वहीं पिछले 25 दिन से यही दाम चल रहे हैं। पेट्रोल और डीजल के दामों में स्थिरता बनी रहने से सभी के लिए अच्छा है।
– अमित सेठी, सचिव, ग्वालियर डिस्ट्रिक्ट पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो