scriptबुजुर्गों की धार्मिक यात्रा से मिलता है पुण्य लाभ | Religious visit of elders gets rewarded benefits | Patrika News
ग्वालियर

बुजुर्गों की धार्मिक यात्रा से मिलता है पुण्य लाभ

– वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान ने कराई 50 से अधिक लोगों को एती शनिदेव मंदिर के दर्शन

ग्वालियरFeb 22, 2020 / 11:44 pm

Narendra Kuiya

बुजुर्गों की धार्मिक यात्रा से मिलता है पुण्य लाभ

बुजुर्गों की धार्मिक यात्रा से मिलता है पुण्य लाभ

ग्वालियर. हम बुजुर्गों को धार्मिक यात्रा कराते हैं या बुजुर्गों की सेवा करते हैं तो उससे पुण्य लाभ प्राप्त होता है। बच्चों में संस्कार इस प्रकार के होना चाहिये कि वह बुजुर्गों की सेवा के लिये सदैव तत्पर रहें। यह बात प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री भगवानसिंह यादव ने वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान की ओर से संचालित एती शनिदेव मंदिर की धार्मिक यात्रा को रवाना करते समय कही। उन्होंने बताया कि ग्वालियर के नजदीक मेहगांव पर 15 करोड़ की लागत से औकाफ के मंदिर की जीर्णोद्धार कराया है, हम वहां भी वरिष्ठ नागरिकों की यात्रा ले जायेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान के संस्थापक एवं अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने यादव का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। यादव ने पूजा-अर्चना कर बुजुर्गों की धार्मिक यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 50 से अधिक बुजुर्ग महिला/पुरुष इस धार्मिक यात्रा में शामिल रहे। इस अवसर पर टीएस सक्सैना, अशोक गुप्ता, गोपाल सिंह कुशवाह, सुशील भाले सहित अनेक वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

Home / Gwalior / बुजुर्गों की धार्मिक यात्रा से मिलता है पुण्य लाभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो