scriptप्रतिभाओं और समाजसेवियों का सम्मान | Respect for talents and social workers | Patrika News

प्रतिभाओं और समाजसेवियों का सम्मान

locationग्वालियरPublished: Feb 28, 2019 07:53:47 pm

Submitted by:

Harish kushwah

दिव्यांशी शिक्षा क्रांति समिति की ओर से पुरस्कार वितरण और समाज सेवियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पिछले माह हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

Respect news

Respect news

ग्वालियर. दिव्यांशी शिक्षा क्रांति समिति की ओर से पुरस्कार वितरण और समाज सेवियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पिछले माह हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। जूनियर वर्ग में फर्स्ट अभिषेक तोमर, सेकंड निशांत राठौर और थर्ड पिंटू राजपूत रहे। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में पहला स्थान विशाल कुमार, दूसरा सपना तोमर एवं तीसरा स्थान शिवानी तोमर और विकाश किरार का रहा। इसी प्रकार लिटिल वर्ग से अंशुमन चौहान और निर्मल सोनी को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में शेखर तोमर और सौरव तोमर को गौ रक्षा, सुधीर दुरापे, शैलेन्द्र भदौरिया को रक्तदान के लिए सम्मानित किया गया।
मेंबर्स ने लाइनमैन का किया सम्मान

ग्वालियर. जेसीआई ग्वालियर प्रियदर्शिनी की ओर से सैल्यूट द साइलेंट वर्कर प्रोजेक्ट के अंतर्गत बुधवार को अग्रसेन पार्क दौलतगंज में लाइनमैन को शॉल और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इनमें काशीराम कुशवाह, होशियार सिंह यादव, फूल सिंह, पप्पू माहौर, शिवराज कुशवाह आदि शामिल थे। संस्था की अध्यक्ष पल्लची अग्रवाल ने कहा कि विद्युत विभाग के लाइनमैन और अन्य कर्मचारी बिजली के खम्बों पर लाइन की मरम्मत करते हैं, जिससे वे न केवल अपनी जान जोखिम में डालते हैं, बल्कि धूप, बारिश और सर्दी में दिन-रात अपनी सेवा देने में तत्पर रहते हैं। कार्यक्रम में सचिव रुचि गोयल, पूर्व अध्यक्ष रीतिका गुप्ता, सुगंधा जैन, मोनिका अग्रवाल, निधि मनोज अग्रवाल, दीप्ति मित्तल उपस्थित रहीं।
क्लब मेंबर्स ने समझे कर्तव्य

ग्वालियर. जेसीआई ग्वालियर स्वर्णम की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को एक निजी गेस्ट हाउस में किया गया। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष मनोज चौरसिया उपस्थित रहे। उन्होंने सदस्यों को उनके कार्य एवं दायित्व के बारे में विस्तृत रूप से बताया। क्लब के सभी मेंबर्स ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में नेशनल डायरेक्टर ग्रोथ एंड डवलपमेंट अंजली बत्रा, मेंटोर प्रियंका जैन, आइपीपी हेमलता गुप्ता, सचिव नीतू माने, कोषाध्यक्ष भारती राजोरिया, उपाध्यक्ष मीनाक्षी जैन, साधना जैन, वंदना थोराट आदि मेंबर्स उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो