सुसाइड नोट में लिखा बीमारी से तंग आ चुका हूं
अमृतलाल त्यागी 72 वर्ष ने रात 12 बजे के बाद लाइसेंसी 12 बोर बंदूक से खुद को गोली मारी थी। उन्होंने ठोडी़ से बंदूक की नाल सटाकर घोड़ा दबाया। गोली ने उनके चेहरे के चिथड़े उड़ा दिए। धमाका सुनकर परिवार मौके पर पहुंचा तो अमृतलाल की खून से सनी लाश और बाजू में लाइसेंसी 12 बोर बंदूक पड़ी थी। गोली का खोखा बाहर निकला पड़ा था। कमरे की छत और दीवारें खून से सन गई थीं। कमरे की तलाशी में एसएसपी के नाम सुसाइड नोट और उसकी तीन फोटो कॉपी भी मिली हैं। इनमें अमृतलाल ने लिखा था वह बीमारी से तंग आ चुके हैं। अब सहन नहीं होता इसलिए मर्जी से सुसाइड कर रहे हैं।
स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था गंदा काम, 8 लड़कियों के साथ 3 लड़के गिरफ्तार
इस तरह घटना की तैयारी
- अमृतलाल के नाम से राइफल और 12 बोर दुनाली का लाइसेंस है, इसमें एक बंदूक तो गोला का मंदिर थाने में जमा करा गए, जबकि 12 बोर बाद में जमा करना बताकर अपने पास रखी थी।
- उन्होंने परिवार की नजर बचाकर सुसाइड नोट लिखा। चुपचाप उसकी फोटो कॉपी भी करवाईं।
- उनके कमरे की छत पर जाल लगा हुआ है। ऊपर से जाल के जरिए कमरे के अंदर उनका मूवमेंट दिखता था। परिवार की नजर से बचने के लिए उन्होंने कमरे के उस हिस्से में जाकर गोली मारी जहां जाल से झांकने पर दिखाई नहीं देता।