झगड़े का बदला: सगे भाईयों ने घर में घुसकर महिला को गोली मारी, हत्या
ग्वालियरPublished: Jun 29, 2023 11:23:04 pm
सगे भाईयों ने किया कत्ल, एक साल का नाती बचा


झगड़े का बदला: सगे भाईयों ने घर में घुसकर महिला को गोली मारी, हत्या
ग्वालियर। पड़ोसी से झगड़े का बदला लेने के लिए तीन भाईयों ने घर में घुसकर महिला की हत्या कर दी। हत्यारों ने उन्हें गोली मारी। फिर बस्ती वालों को चुप रहने की धमकी देकर भाग गए। कुछ देर बाद दो आरोपी तो पकड़ गए लेकिन तीसरा तमंचे सहित फरार हो गया।
मोहना की शिवहरे कॉलोनी में गुरूवार शाम 7:30 बजे राजू बाथम की पत्नी लीला 45 की हत्या कर दी। उन्हें पड़ोसी विक्की जाटव और उसके भाई विनोद और प्रीतम ने घर में आकर गोलियां मारीं। संजय बाथम ने बताया हत्या करने वाले और भाई राजू दोनों पड़ोसी है। दोनों के मकान की दीवार सटी हैं। उनके बीच दो तीन दिन पहले पड़ोस की बातों पर कहासुनी हुई थी। राजू आदिवासी छात्रावास में नौकरी और उसके अलावा कबाड़ की दुकान पर मजदूरी करता है। पड़ोसी विक्की और उसके भाई झगड़े का बदला लेने की फिराक में थे। हत्या का मास्टर माइंड विक्की जाटव है। वह ग्वालियर में रहकर पुट््रटी और रंग का काम करता है। वारदात के लिए पूरी तैयारी से शाम को मोहना आया था।