scriptचंद मिनटों में खोलकर जोड़ दी राइफल | Rifle opened in a few minutes | Patrika News

चंद मिनटों में खोलकर जोड़ दी राइफल

locationग्वालियरPublished: Oct 10, 2019 07:02:05 pm

Submitted by:

Avdhesh Shrivastava

एनुअल ट्रेनिंग कैंप में संभाग भर से शामिल 500 कै डेट्स के बीच डिफरेंट एक्टिविटी कराई गईं।

चंद मिनटों में खोलकर जोड़ दी राइफल

चंद मिनटों में खोलकर जोड़ दी राइफल

ग्वालियर. एनसीसी कैडेट्स ने चंद मिनटों में .22 डीलक्स राइफल, .22 राइफल पूरी खोलकर फिर से जोड़ दी। यह सब एनसीसी गु्रप मुख्यालय एसएएफ पर आयोजित कंबाइंड एनुअज टे्रनिंग कैंप में दिखाई दिया। यहां कैडेट्स को कई और एक्टिविटी भी कराई गईं।
एनुअल ट्रेनिंग कैंप में संभाग भर से शामिल 500 कै डेट्स के बीच डिफरेंट एक्टिविटी कराई गईं। इस दिन एसएएफ ग्राउंड कम्पू में कैडेट्स ने आरडीसी के लिए ड्रिल की ट्रेनिंग ली। साथ ही वेपन ट्रेनिंग ली। इसमें उन्होंने .22 डीलक्स राइफ ल, .22 राइफल खोलने और जोडऩे का प्रशिक्षण दिया गया। मॉर्निंग सेशन में कैडेट्स ने फि जिकल ट्रेनिंग प्राप्त की। यह कैंप ब्रिगेडियर वीएस यादव के दिशानिर्देशन में और कैंप कमांडेंट ले. कर्नल आरके सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। कैंप में डिप्टी कैंप कमाडेंट ले. कर्नल प्रेमचंद, कैप्टन राजवीर सिंह किरार, कैप्टन एचएन हाडा, एएसओ धर्मपाल सिंह बघेल, एएसएम मंजीत सिंह, एसओ जेके गुप्ता, सूबेदार आरके यादव, सूबेदार पी एरावत, सूबेदार कमलेश यादव, बीएचएम राजेश शर्मा, सुभाष सिंह, आरके सिंह उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो