चंद मिनटों में खोलकर जोड़ दी राइफल
एनुअल ट्रेनिंग कैंप में संभाग भर से शामिल 500 कै डेट्स के बीच डिफरेंट एक्टिविटी कराई गईं।

ग्वालियर. एनसीसी कैडेट्स ने चंद मिनटों में .22 डीलक्स राइफल, .22 राइफल पूरी खोलकर फिर से जोड़ दी। यह सब एनसीसी गु्रप मुख्यालय एसएएफ पर आयोजित कंबाइंड एनुअज टे्रनिंग कैंप में दिखाई दिया। यहां कैडेट्स को कई और एक्टिविटी भी कराई गईं।
एनुअल ट्रेनिंग कैंप में संभाग भर से शामिल 500 कै डेट्स के बीच डिफरेंट एक्टिविटी कराई गईं। इस दिन एसएएफ ग्राउंड कम्पू में कैडेट्स ने आरडीसी के लिए ड्रिल की ट्रेनिंग ली। साथ ही वेपन ट्रेनिंग ली। इसमें उन्होंने .22 डीलक्स राइफ ल, .22 राइफल खोलने और जोडऩे का प्रशिक्षण दिया गया। मॉर्निंग सेशन में कैडेट्स ने फि जिकल ट्रेनिंग प्राप्त की। यह कैंप ब्रिगेडियर वीएस यादव के दिशानिर्देशन में और कैंप कमांडेंट ले. कर्नल आरके सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। कैंप में डिप्टी कैंप कमाडेंट ले. कर्नल प्रेमचंद, कैप्टन राजवीर सिंह किरार, कैप्टन एचएन हाडा, एएसओ धर्मपाल सिंह बघेल, एएसएम मंजीत सिंह, एसओ जेके गुप्ता, सूबेदार आरके यादव, सूबेदार पी एरावत, सूबेदार कमलेश यादव, बीएचएम राजेश शर्मा, सुभाष सिंह, आरके सिंह उपस्थित रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Gwalior News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज