ग्वालियरPublished: Sep 10, 2023 11:31:12 am
Ashtha Awasthi
-मां बीमार थी, इसलिए बच्चों को संभालने ले गई थी, दादी के साथ मासूम ने भी हाथों में तोड़ा दम
- राजस्थान के सिमरानिया में गमी में गया था अग्रवाल परिवार
ग्वालियर। अग्रवाल परिवार की बहू बीमार रहती थी, बेटा तीमारदारी करता था, इसलिए इनके तीन बच्चों को दादी और मौसी संभालते थे। रिश्तेदार के यहां गमी में जाने के लिए दादी ने सबसे छोटे ढाई साल के बच्चे को मौसी के पास छोड़ा और दो बच्चों पार्थ व दिशा को अपने साथ ले गई। लेकिन रास्ते में अनहोनी हो गई। ट्रक की टक्कर से उनकी कार चपेट में आ गई। चार साल का मासूम पोते पार्थ ने दादी के हाथ में ही दम तोड़ दिया। दादी जयमाला और चाचा प्रियंक की भी मौत हो गई। छह साल की पोती दिशा गंभीर रूप से घायल हो गई।