बिना मापदंड के बन रही सडक़
लक्ष्मीबाई कॉलोनी में ठेकेदार बिना मापदंड के सडक़ बिछा रहा है। पुरानी जो सडक़ है बस उसके ऊपर और उस डामर बिछाया जा रहा है और सडक़े आस-पास खुदाई भी नहीं की और कच्चे स्थान पर सीधे डामर को बिछाया जा रहा है। बारिश में यह सडक़ उखडऩे की पूरी संभावना है।
लक्ष्मीबाई कॉलोनी में ठेकेदार बिना मापदंड के सडक़ बिछा रहा है। पुरानी जो सडक़ है बस उसके ऊपर और उस डामर बिछाया जा रहा है और सडक़े आस-पास खुदाई भी नहीं की और कच्चे स्थान पर सीधे डामर को बिछाया जा रहा है। बारिश में यह सडक़ उखडऩे की पूरी संभावना है।
मिट्टी के ऊपर सीधे डाल रहे डामर
सडक़ बनाने में इतनी जल्दबाजी की जा रही है कि गुणवत्ता का ध्यान ही नहीं रखा जा रहा है। यहां अभी गैस पाइप लाइन के लिए गड्ढे खोदे जा रहे है उन गड्ढों पर गट्टी डालकर सीधे डामर डाल दिया जिससे सडक़ के धंसकने का खतरा है। इसके अलावा यहां सडक़ पर मिट्टी पड़ी हुई, लेकिन सडक़ पर डामर डालने से पहले उसकी भी सफाई नहीं की गई और सीधे जला तेल डालकर डामर की लेयर को बिछा दिया गया है।
सडक़ बनाने में इतनी जल्दबाजी की जा रही है कि गुणवत्ता का ध्यान ही नहीं रखा जा रहा है। यहां अभी गैस पाइप लाइन के लिए गड्ढे खोदे जा रहे है उन गड्ढों पर गट्टी डालकर सीधे डामर डाल दिया जिससे सडक़ के धंसकने का खतरा है। इसके अलावा यहां सडक़ पर मिट्टी पड़ी हुई, लेकिन सडक़ पर डामर डालने से पहले उसकी भी सफाई नहीं की गई और सीधे जला तेल डालकर डामर की लेयर को बिछा दिया गया है।
शहर में कई स्थानों पर सडक़ों का रेस्टोरेशन का कार्य चल रहा है। मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं है। सडक़ काफी खराब होगी तभी उसे बनवाया जा रहा है। मैं संबंधित से जानकारी लेता हूं।
जेपी पारा अधीक्षण यंत्री नगर निगम
जेपी पारा अधीक्षण यंत्री नगर निगम