ग्वालियर

बारिश से नहीं दिखी सडक़, नैरोगेट ट्रेन से टकरा गई कार

ग्वालियर से सबलगढ़ जा रही थी ट्रेन

ग्वालियरSep 15, 2019 / 08:28 pm

राजेंद्र ठाकुर

बारिश से नहीं दिखी सडक़, नैरोगेट ट्रेन से टकरा गई कार

ग्वालियर. ग्वालियर से सबलगढ़ जा रही नैरोगेज ट्रेन से मिलावली स्टेशन के पास एक कार टकरा गई। ग्वालियर से यह ट्रेन दोपहर 3.20 बजे चलती है। लगभग 4.05 बजे के आसपास ट्रेन जब मोतीझील और मिलावली के बीच में थी। उसी समय एक कार नैरोगेज से टकरा गई। जिस जगह हादसा हुआ, वहां पर सडक़ और रेलवे लाइन बिल्कुल पास- पास में ही है। रेलवे सूत्रों की मानें तो तेज बारिश के चलते कार सडक़ से पटरी तक आ गई। इस हादसे में कार में बैठी एक महिला के भी चोटें आई हैं। ट्रैक पर जब कार आ गई तो कार का आगे का हिस्सा इंजन से भिड़ गया। इसमें कार क्षतिग्रस्त हो गई है। मौके पर पुरानी छावनी पुलिस के साथ आरपीएफ भी पहुंच गई थी। इसके बाद रेलवे ट्रैक से कार को हटाया गया। इस घटनाक्रम में लगभग एक घंटे से ज्यादा समय तक नैरोगेज लेट हो गई। उसके बाद जब ट्रेक साफ हुआ उसके बाद यह सबलगढ़ के लिए रवाना हो सकी।

Home / Gwalior / बारिश से नहीं दिखी सडक़, नैरोगेट ट्रेन से टकरा गई कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.